यादवों का भविष्य, परिवार डवेलपमेंट अथॉरिटी में नहीं बीजेपी में, खाली प्लॉट हमारा नारा देने वाली पार्टी है सपा

future-in-development-authority

Parivar Development Authority or BJP: लाईनपार क्षेत्र की अहमियत कितनी बढ़ गई है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शनिवार को सीएम योगी के रोड-शो के लिए आने से पहले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक यहां आए और BJP प्रत्याशी संजीव शर्मा के पक्ष में वोट मांगे। यहां की मलीन बस्ती अकबरपुर-बहरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए न सिर्फ इस इलाके में रहने वाली पूर्वांचल समाज की बड़ी आबादी को साधने का प्रयास किया, बल्कि अखिलेश परिवार और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए यादव समाज के लोगों को भी ये बताने की कोशिश की कि उनका भविष्य Parivar Development Authority वाली पार्टी सपा में नहीं बल्कि भाजपा में है।

उन्होंने जहां पूर्व डिप्टी मेयर और पूर्व पार्षद सुनील यादव के बीजेपी में उज्जवल भविष्य की बात करते हुए यादव बिरादरी को भरमाने की कोशिश की तो वहीं लाईनपार की जनता को संजीव शर्मा को वोट देने के लिए बाई वन गेट वन फ्री वाला एक ऑफर भी दे डाला।

PDA नहीं Parivar Developement Authority है सपा

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी PDA का जो नारा प्रदेश भर में दे रही है, उसका मतलब Parivar Development Authority है। सपा मुखिया अखिलेश को न किसी अन्य जाति वर्ग से कोई सरोकार है न यादव समाज से। उन्हें सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार और कुनबे से लेना-देना है। उन्होंने दावा किया कि अबसे पहले हर जिले, हर शहर में यादव समाज से एक बड़ा नेता होता था, मगर आज यादव समाज में नेताओं के नाम पर सिर्फ एक परिवार और एक कुनबे के लोग ही पूरे प्रदेश में बचे हैं।

BJP करती है सर्व समाज का सम्मान

ब्रजेश पाठक ने कहा कि बीजेपी में सर्व समाज की पूछ है। यहां गिरीश यादव जैसे लोग योगी सरकार में मंत्री हैं तो सुभाष यादव जैसे पार्टी के महामंत्री। उन्होंने लाईनपार क्षेत्र के रहने वाले निगम के पूर्व डिप्टी मेयर और पूर्व पार्षद का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी में कल सुनील यादव भी आपको कोई बड़ा चुनाव लड़ते नजर आएंगे, क्योंकि बीजेपी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है, जहां पार्टी के हर कार्यकर्ता का बराबर सम्मान होता है।

सपा का नारा, खाली प्लॉट हमारा

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार का हमेशा यही नारा रहा कि खाली प्लॉट हमारा। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार आते ही पूरे प्रदेश में जमीनों, मकान, दुकान और खाली प्लॉटों पर अवैध कब्जे का काम सपा के माफिया शुरू कर देते थे। गाजियाबाद भी उससे अछूता नहीं रहा। मगर बीजेपी की सरकार बनने के बाद ऐसा नहीं है। आज बेटियां भी सुरक्षित हैं और लोगों की संपत्ति भी।

लाईनपार वासियों को ऑफर दे गए डिप्टी सीएम

ब्रजेश पाठक भोजपुरी अंदाज में अकबरपुर बहरामपुर के लोगों को संबोधित करते हुए ध्यान दिलाने लगे कि जब पूर्वांचल में 15 दिन का मेला चलता है, तो दुकानदार एक हफ्ते तक सामान रेट टू रेट बेचता है, मगर एक हफ्ते बाद ऑफऱ शुरू कर देता है। ऑफऱ में एक सामान की खरीद पर एक फ्री। उसी तरह से मैं भी आपको ऑफर दे रहा हूं कि आप गाजियाबाद में सुनील शर्मा को विधायक बनाओ। यहां ये आपकी सेवा करेंगे और लखनऊ में इनती तरफ से आपको मेरी सेवा एकदम मुफ्त मिलेगी।

हाईवे का जिक्र, मगर भूल गए इलाके का हाल

अपने संबोधन में ब्रजेश पाठक ने जहां लोगों को मोदी-योगी सरकार में लगातार बन रहे हाईवे और हो रहे सड़क निर्माणों का जिक्र किया वहीं वो ये भूल गए कि जिस इलाके में वे जनसभा को संबोधित कर रहे हैं वहां के लोग हाईवे के डवेलप होने के बाद से आवाजाही की दिक्कतों से जूझ रहे हैं। ब्रजेश पाठक को स्थानीय नेता ये भी बताना भूल गए कि विजयनगर में हाईवे के दूसरी तरफ रहने वाली इस बड़ी आबादी को न तो सरकार की हर घर जल योजना का लाभ मिल रहा है और ना ही सरकार की सड़कों के निर्माण की योजनाओं का।

इस इलाके में गंदगी के अंबार और नालों में तब्दील सड़कें और जल निकासी की समस्या से भी ब्रजेश पाठक परिचित नहीं थे। तभी सरकारी योजनाओं की उन्होंने यहां जमकर तारीफ की।

बिजली आपूर्ति पर बोले, मगर कीमत पर नहीं

डिप्टी सीएम ने अपने भाषण के दौरान प्रदेश में बिजली की आपूर्ति में हुए सुधार की बात तो बेहद जोर डालकर कही, मगर वो इस बात पर रोशनी डालना भूल गए कि उत्तर प्रदेश देश के उन चुनिंदा प्रदेशों में से एक है, जहां लोगों को बिजली की कीमत प्रति यूनिट सबसे ज्यादा देनी पड़ती है।

ये भी पढ़े:

 

ऐसी और खबरों के लिए हमारे सोशल मीडिया फॉलो करे: Twitter Facebook

Scroll to Top