
Dream of Dudheshwarnath: दशकों से गाजियाबादी सनातनियों के मन की इच्छा अब पूरी होने जा रही है। Dudheshwarnath कॉरिडोर के रूप में अपनी आस्था के प्रतीक दूशेश्वर नाथ कॉरिडोर के सपनों को अब पंख लग गए हैं। अगले कुछ दिनों में इसका डिजायन तैयार होते ही ये सपना हकीकत में बदल जाएगा। जाहिर है कि इसके बाद जिले ही नहीं बल्कि पूरे एनसीआर में आस्था के केंद्र बने Dudheshwarnath मठ को नया और भव्य-दिव्य रूप-स्वरूप मिल जाएगा।
सरकार और प्रशासन की इस कवायद पर मंदिर के महंत नारायण गिरी महाराज ने कहा कि सीएम योगी ने इस कॉरिडोर के सपने को साकार कराने का जो ऐलान किया है इसे पूरा कराकर वे दूधेश्नाथ मठ में आस्था रखने वाले लाखों हिन्दुओं का सम्मान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये सपना दशकों से देखा जा रहा था, जो अब साकार होने को है।
प्रभारी मंत्री ने जाना कॉरिडोर योजना का हाल
समाज कल्याण विभाग के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद Dudheshwarnath कॉरिडोर योजना की प्रगति कहां तक पहुंची इसकी जानकारी ली। और बैठक में मौजूद निगम-जीडीए और अन्य विभागों के अफसरों से इस ओर किए जा रहे प्रयासों का अपडेट मांगा।
जल्द तैयार हो डिजाइन-डीपीआर-अरूण
बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में असीम अरुण ने नगर-निगम और जीडीए से जल्द ही इसका प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कॉरिडोर के लिए डिजाइन और डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए। असीम अरुण ने जल्द डिजाइन तैयार करने और प्रस्ताव तैयार कर भेजने के निर्देश दिए।
शीघ्र शुरू होगा काम- "मेयर"
इस दौरान महापौर सुनीता दयाल ने निर्माण योजना पर रोशनी डाली। मेयर सुनीता दयाल ने बताया कि एक दो दिनों के अंदर ही इसका डिजाइन तैयार कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
दुकानदारों की शिफ्टिंग का होना है काम
महापौर ने कहा कि उस क्षेत्र में किराए पर रहने वाले दुकानदारों को वहां से विस्थापित करना है। दूसरी जगह उन्हें स्थापित करने की योजना बननी है। मेयर ने कहा कि पहले इसका डिजाइन तैयार कराया जाए, इसके बाद निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो। और वहां स्थान खाली कराने के लिए भी टीम तैयार की जाएगी।
लाखों शिवभक्तों की आस्था का सम्मान- "महंत नारायण गिरी"

Dudheshwarnath मंदिर के महंत श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज ने कहा कि सीएम योगी ने इस कॉरिडोर के सपने को साकार कराने का जो ऐलान किया है इसे पूरा कराकर वे दूधेश्नाथ मठ में आस्था रखने वाले लाखों हिन्दुओं का सम्मान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये सपना दशकों से देखा जा रहा था, जो अब साकार होने को है। महंत नारायण गिरी ने कहा कि कॉरिडोर को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है। Dudheshwarnath मंदिर कॉरिडोर बनाने के लिए मंदिर समिति के साथ साथ पर्यटन विभाग और नगर निगम भी वर्षों से प्रसारत रहा है।
कांवड़ यात्रा का बढ़ेगा मान, कावड़ियों को मिलेगा आराम
महंत नारायण गिरी ने कहा कि यहां कावड़ के समय में शिवभक्त लाखों की संख्या में आते हैं। सावन के महीने में तो शिवभक्तों की भीड़ बेतहाशा रहती है। कॉरिडोर बनने से सबसे ज्यादा लाभ उन्हीं को होगा।
Dudheshwarnath Corridor क्षेत्र के निवासी-दुकानदारों का हो रहा इंतजाम-महंत
महंत नारायण गिरी ने बताया कि जितने भी आसपास में जो मकान हैं, दुकान हैं उनको शिफ्ट करने की तैयारी पहले से ही चल रही है। सभी को मकान और दुकान बनाकर दिए जाएंगे। नगर निगम ने इसके लिए जगह भी उपलब्ध कराई है। जिसका मकान-दुकान जितने क्षेत्र में है उसी के हिसाब से सबको दिया जाएगा। सरकार ने इसके लिए विशेष इंतजाम किए हैं।
ये भी पढ़े:
- एक कंप्लीट पुलिसमैन का तबादला : आसान नहीं है IPS दिनेश कुमार पी. बनना
- अफसरान! बंद कराओ, खाकी के संरक्षण में चल रहीं AIDS की दुकान
ऐसी और खबरों के लिए हमारे सोशल मीडिया फॉलो करे: Twitter Facebook