
Wife Of General V.K. Singh: हमारे सांसद महोदय दिल्ली शिफ्ट हो गए हैं और इन दिनों वहां पार्टी के प्रचार-प्रसार में मसरूफ हैं। नये-नये विधायक बने संजीव शर्मा भी अधिकतर स्वागत समारोह में नजर आ रहे हैं। नंदकिशोर गूर्जर हिन्दुत्व की राजनीति को हवा देने में लगे हैं तो विधायक अजीत पाल, कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा भी सर्दी की आमद से बेखबर हैं।
उधर, अफसरशाही तो मानो कुंभकरणी नींद सो रही है। उन्हें लगातार बढ़ रही सर्दी में गरीबों की कोई फिक्र नहीं। उधर, जिले के पूर्व सांसद General V.K. Singh की पत्नी को जब सर्दी और गरीबों का ख्याल आया तो उन्होंने ही पहल कर दी। शनिवार को General V.K. Singh की पत्नी भारती सिंह ने अपने राजनगर स्थित आवास पर गरीबों को कंबल वितरित कर उनकी सर्दी से बढ़ने वाली परेशानी को न सिर्फ महसूस किया, बल्कि उन्हें राहत दिलाने का काम भी किया।
हर साल होता है General के आवास पर कंबल वितरण
गौरतलब है कि गाजियाबाद में शिफ्ट होने के बाद हर साल ही General V.K. Singh के आवास 2/27 राजनगर गाजियाबाद पर सर्दी के मौसम में General V.K. Singh और उनके परिवार की तरफ से जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए जाते रहे हैं।
भले ही General इस बार सांसद नहीं हैं मगर, उनकी धर्मपत्नी भारती सिंह हर साल की जाने वाली इस सेवा को नहीं भूलीं और कंबल वितरित कर गरीबों की सुध ली। इस मौके पर रीता सिंह, पूनम कौशिक, रेखा त्यागी, ज्योति चौहान, अंकित गिरि, वीरेन्द्र त्यागी, अमित पाराशर, ममता तिवारी, संजना चौधरी, डॉ. ऋचा भदौरिया, सीमा चौहान आदि मौजूद रहे।
रेलबसेरों की हालत का नहीं ख्याल
नगर निगम की ओर से हर साल सर्दी के मौसम में रेन बसेरों के जरिये गरीबों को सर्दी से बचाने के लिए तजाम किए जाते हैं। मगर सर्दी लगातार बढ़ रही है। लेकिन निगम कर्मचारियों की बेपरवाही के चलते अधिकांश रेन बसेरों में इस तरफ ध्यान दिया ही नहीं गया। जाहिर है कि सरकारी आदेशों और व्यवस्थाओं के बावजूद केवल इंतजाम हवाई ही साबित हो रहे हैं।
अलाव की व्यवस्था भी नहीं हुई
हर साल सर्दी के मौसम में निगम और जिला प्रशासन की ओर से पूरे जनपद में चौराहों-तिराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाती है। पारा लगातार गिर रहा है, मगर अफसरों की बेपरवाही के चलते अभी इस पर भी अमल नहीं लाया गया है। नतीजा बेघर और रात में घरों से बाहर रोजी-रोटी कमाने के लिए निकले लोगों को अलाव की सुविधा भी नहीं मिल पा रही।
कहां हैं फोटो खिंचवाऊ नेता-जनप्रतिनिधि ?
अपने नेताओं के जन्म और पुन्यतिथियों पर कुछ फल बांटकर फोटो खिंचवाने और वायरल करने वाले नेताओं को भी अभी तक गरीबों का ख्याल नहीं आया है। वरना कुछ सर्दी के मौसम में फोटो छपवाने के लिए ही कंबल वितरण और कुछ गरीबों की सुध ले लेते हैं।
समाजसेवी भी पड़े हैं शांत
बीते उप-चुनाव में कुकुरमुत्तों की तरह निकलकर सामने आई कई समाजसेवी औऱ स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी इस तरफ फिलहाल मुंह फेर रखा है। वरना उनके जरिये ही गाहे-ब-गाहे गरीबों के लिए कुछ इंतजाम कर दिए जाते थे। लेकिन लगता है कि फिलहाल उनकी निगाह में अभी सर्दी नहीं पड़नी शुरू हुई।
धार्मिक संगठनों वाले ही दे लो ध्यान
गौरतलब है कि हर साल सर्दी के मौसम में कुछ दार्मिक संगठन और स्वयंसेवी संस्थाएं अपने स्तर पर ही सर्द मौसम में गरीबों को राहत देने के लिए प्रयास करती रहती है। उम्मीद है कि कम से कम वे संस्थाएं तो शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों-राजनेताओं की अनदेखी का भान करते हुए इस दिशा में कुछ प्रयास करेंगी। शायद उनके प्रयासों से ही सर्दी में घरों से निकलने को मजबूर लोगों को कुछ राहत मिल जाए।
ये भी पढ़े:
- पत्रकारिता के भीष्म पितामह ‘Kuldeep Talwar’ नहीं रहे
- गाजियाबादी सनातनियों के लिए शुभ समाचार, दूधेश्वरनाथ कॉरिडोर का सपना हो रहा साकार
ऐसी और खबरों के लिए हमारे सोशल मीडिया फॉलो करे: Twitter Facebook