News Nation चैनल पर लगने वाला है ताला, 90 फीसदी स्टाफ की छुट्टी

News Nation

News Nation Channel going to be Shutdown: एक झटके में सैकड़ों बेरोजगार हो गए। एचआर का एक मेल आया और खत्म कर दी गई सबकी कहानी। न किसी को ये सोचने का वक्त मिला कि कैसे क्या होगा, कैसे स्थिति-परिस्थितियों का सामना किया जाएगा। सीधे टर्मिनेशन का मेल भेजकर जल्द से जल्द सेटलमेंट का फरमान सुना दिया गया। जी हां! ये किया है बसपाई चैनल कहे जाने वाले News Nation के मालिकान ने।

अचानक 90 फीसदी स्टाफ को मेल भेजकर टर्मिनेशन का फरमान सुनाकर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इतना ही नहीं, उन्हें बिना किसी सवाल-जवाब के मेल के जरिए ये भी कह दिया गया कि उनके बकाया का भुगतान सेटलमेंट के जरिये किया जाएगा। वो कब होगा, ये भी नहीं बताया गया।

दुनिया की आवाज़ बनने वाली मीडिया का दर्द कौन कहे?

एक झटके में सैकड़ों लोगों को सड़क पर लाने का फरमान आ गया। न जाने कितने मीडिया कर्मी होंगे जो ईएमआई भरते होंगे। न जाने कितने होंगे जो अपने और परिवार के हित में प्लानिंग करके बैठे होंगे। मगर, अचानक आए एक मेल ने सबकी प्लानिंग और अरमानों पर पानी फेर दिया। यकायक गई नौकरी से सब हैरान-परेशान हैं कि क्या करें और कहां नौकरी तलाशें। सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि महंगाई के इस दौर में कहां और किससे फरियाद करें कि नियमों के विरुद्ध अचानक कैसे उन्हें नौकरी से घर बैठा दिया गया। मीडिया वाले हैं, लिहाजा हर किसी के सामने जाकर अपना दुखड़ा सुना भी नहीं सकते।

ये भी पढ़े: फर्जी पत्रकारों से सावधान ! दर्जनों चला रहे फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने की दुकान

पार्टनर्स के विवाद में बिगड़ा खेल

News Nation के आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि मालिकान के पार्टनर्स के बीच विवाद हुआ है, जिसके चलते अचानक यह फैसला लिया गया है। सूत्रों का कहना है कि तीन दिन पहले ही नेशनल चैनल में पुराने स्टाफ का 10 प्रतिशत इंक्रीमेंट किया गया था। मगर अचानक पार्टनर्स के बीच विवाद के चलते 90 फीसदी स्टाफ को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

यूपी के चार एंकरों की बची है नौकरी

सूत्र बताते हैं कि News Nation यूपी में चार एंकरों की नौकरी बची है। जबकि बाकी के स्टाफ को मेल के जरिए टर्मिनेट कर दिया गया है। केवल 10 फीसदी स्टाफ को रोका गया है, जिन्हें मौखिक रूप से यह हिदायत दी गई है कि मार्च तक वे भी अपनी-अपनी नौकरी का इंतजाम कर लें।

ये भी पढ़े: Zila Ghaziabad : लो कर लो बात ! अब सड़कें भी होने लगीं चोरी

इन लोगों की गई नौकरी

हालांकि News Nation में अचानक आए इस भूचाल पर कोई अधिकारी बयान देने को तैयार नहीं है। मगर सूत्रों का कहना है कि 90 फीसदी स्टाफ को टाटा-बाय-बाय कर दिया गया है। इनमें आउटपुट, इनपुट, रिसर्च, टेक्निकल, कैमरा और एंकर शामिल हैं। पता चला है कि नाइट शिफ्ट बंद कर दी गई है और पूरी रिसर्च टीम को हटा दिया गया है। नेशनल और रीजनल सभी चैनल्स के पत्रकारों पर भी गाज गिरी है। गौर करने वाली बात यह है कि इसी चैनल के डिजिटल डिपार्टमेंट से कुछ रोज पहले भी पत्रकारों को हटाया गया था।

बसपा सुप्रीमो की साझेदारी है

गौरतलब है कि News Nation में बसपा सुप्रीमो मायावती के भाई आनंद की साझेदारी है। कहा यह भी जाता है कि जिस बिल्डिंग में चैनल का संचालन हो रहा है, वह भी आनंद की ही है। सूत्रों के मुताबिक, इस चैनल के पार्टनर्स में रिलायंस कंपनी भी शामिल थी। बताया जा रहा है कि आनंद के साथ-साथ रिलायंस कंपनी ने भी चैनल से पल्ला झाड़ लिया है। इसी के चलते सैकड़ों मीडिया कर्मियों को एक झटके में नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। सूत्रों का दावा है कि जो स्टाफ अभी रोका गया है, उन्हें भी मार्च तक नौकरी तलाशने की हिदायत दे दी गई है। रोके गए लोगों में बॉस लोगों के चहेते शामिल बताए जा रहे हैं।

ऐसी और खबरों के लिए हमारे सोशल मीडिया फॉलो करे: Twitter Facebook

Scroll to Top