वोट के बदले नोट: Nigam उप-चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार का वीडियो वायरल

Nigam

Nigam Upchunav: बड़ी पुरानी कहावत है कि जब सईंया भले कोतवाल तो डर काहे का। शायद इसी काहावत को चरितार्थ करने के लिए Nagar Nigam के वार्ड उप-चुनाव में बीजेपी के एक प्रत्याशी ने खुलेआम पांच सौ के नोट बांटकर प्रत्याशियों को लुभाने का काम किया था। लेकिन देखिए कि मामला सत्तारूढ़ दल से जुड़े पार्षद प्रत्याशी का है, लिहाजा प्रशासन आंखों पर पट्टी बांधे बैठा है और मतदान जारी है।

यह है मामला

Ghaziabad Nagar Nigam में दो वार्डों के उप-चुनाव को लेकर मंगलवार को वोट डाले जा रहे हैं। इसी दौरान वार्ड 21 से बीजेपी के प्रत्याशी बिन्नू राम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रचार के दौरान बिन्नू वोटर्स को पांच-पांच सौ के नोट देते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को जहां लोग जमकर वायरल कर रहे हैं, वहीं जानकारी मिली है कि इस मामले को लेकर उच्चाधिकारियों से बीजेपी प्रत्याशी की शिकायत भी की गई है। जाहिर है कि मामला गंभीर है। लेकिन बीजेपी के उम्मीदवार से जुड़े मामले में प्रशासन निष्पक्ष कार्रवाई करेगा या नहीं, ये आने वाला वक्त ही तय करेगा।

विपक्षियों ने की है लिखित-मौखिक शिकायत

पता चला है कि इस मामले में विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस और आसपा की ओर से शासन-प्रशासन से वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की मांग की गई है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी तरह का कोई एक्शन नहीं हुआ था और मतदान जारी था।

कोई भी बोलने को तैयार नहीं

इस मामले पर हमने अफसरों से लेकर बीजेपी के जिम्मेदार नेताओं से भी बात करने की कोशिश की, मगर कोई भी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।

ये भी पढ़े: Fake Journalist: जनर्लिस्ट बनने के लिए जरूरी नहीं मासकॉम डिग्री, गांधीजी दो और बन जाओ पत्रकार

गाजियाबाद विधानसभा उप-चुनाव में भी हुआ था ऐसा

गौरतलब है कि गाजियाबाद विधानसभा सीट पर पिछले दिनों हुए उप-चुनाव के दौरान भी साड़ी-पैसे और सूट बांटने के अलावा शराब बांटी गई थी। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में साड़ी बांटने का तो बाकायदा वीडियो भी वायरल हुआ था। उस वीडियो का स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस की तरफ से एफआईआर भी दर्ज की गई थी। लेकिन ये मामला सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़ा होने की वजह से पुलिस अमला भी चुप्पी साधे है। हालाँकि ये अलग बात है कि आज तक सपा प्रत्याशी वाले मामले में भी कोई खास प्रगति नहीं हुई।

इन वार्डों में हो रहा मतदान

वार्ड संख्या 19 और वार्ड संख्या 21 के पार्षदों के निधन के बाद खाली हुई दो सीटों पर आज उपचुनाव हो रहा है। सुबह आठ बजे से मतदाता वोट कर रहे हैं।

ये भी पढ़े: Masoom ने सुनाई बाप की खौफनाक करतूत : पहले पीटा, फिर मम्मी को गला काटकर मार डाला

यह हैं उम्मीदवार (वार्ड-19)

  • रंजीता (भाजपा)
  • रेखा (कांग्रेस)
  • प्रियंका हांडा (असपा)
  • राजकुमारी (निर्दलीय)

यह हैं उम्मीदवार (वार्ड-21)

  • बिन्नू राम (भाजपा)
  • ओमप्रकाश (कांग्रेस)
  • रीमा गौतम (निर्दलीय)

23 पोलिंग बूथ पर मतदान

दोनों Nagar Nigam सीटों पर उपचुनाव के लिए कुल 23 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। प्रत्येक पोलिंग बूथ पर चार मतदान अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि वार्ड संख्या – 19 में 13,232 मतदाता और वार्ड संख्या – 21 में 13,084 मतदाता ईवीएम के जरिए वोट कर आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

19 दिसंबर को आने हैं नतीजे

वार्ड संख्या – 19 के पटेलनगर, मुकंद नगर में उपचुनाव के लिए गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज, सेठ मुकंदनगर इंटर कॉलेज, दयानंद बाल मंदिर स्कूल में कुल 12 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। वार्ड संख्या – 21 के भोवापुर में उपचुनाव के लिए प्राथमिक विद्यालय हसनपुर, पुलिस मार्डन स्कूल, कौशांबी कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल, रेन बसेरा कौशांबी को पोलिंग बूथ बनाया गया है। शाम को मतदान संपन्न होने के बाद ईवीएम को कलक्ट्रेट परिसर स्थित स्ट्रांग रूप में जमा किया जाएगा।

19 दिसंबर को कलक्ट्रेट परिसर में ही मतों की गिनती कर नतीजे घोषित किए जाएंगे। मतदाताओं से अपील है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

ऐसी और खबरों के लिए हमारे सोशल मीडिया फॉलो करे: Twitter Facebook

Scroll to Top