गाजियाबाद में खाकी का हाल : Accident की रिपोर्ट को भी योगीजी से करें गुहार

Accident

Report of Accident: जिले में इतने सीनियर आईपीएस अफसर बैठे हैं। उसके बावजूद यदि सीएम योगीजी से शिकायत करने के बाद किसी PRD जवान की महज Accident की रिपोर्ट भी एक महीने बाद दर्ज हो तो आप क्या कहेंगे ?

ये हम हवाबाजी में नहीं कह रहे बल्कि सीएम योगी से की गई शिकायत को पुलिस ने ही दर्ज किया है। जिसमें सिर्फ खाकी पर PRD जवान की रिपोर्ट नहीं लिखने का ही आरोप नहीं है, बल्कि इस मामले में आरोपी शख्स और उसकी कार को भी छोड़ देने का आरोप कोतवाल और चौकी प्रभारी पर लगा है।

ये है PRD जवान जिसने की शिकायत

मूल रूप से नूर नगर सिहानी के मुहल्ला विश्वास नगर में रहने वाला राजकुमार शर्मा पीआरडी जवान के रूप में ही गाजियाबाद में तैनात है। उसने अपने बेटे तरूण के साथ हुए एक सड़क हादसे में सीएम योगी से लिखित शिकायत की, जिसके आधार पर अब जाकर पुलिस ने केस रजिस्टर्ड किया है।

ये भी पढ़े: देख लो ! यूँ Media हो रही बदनाम, गैस रिफिलिंग वालों से भी वसूली

ये हुई थी घटना

दर्ज हुई एफआईआर के मुताबिक घटना 26 नवंबर 2024 को दिन में करीब पोने 12 बजे की है। एक वैगनआर कार का चालक दिन में ही शऱाब के नशे में गाड़ी चला रहा था। शास्त्रीनगर के डी ब्लाक इलाके में तरूण की बाइक को नशे में धुत कार सवार ने टक्कर मार दी। जब तक राजकुमार घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचा। आस-पास के लोगों ने कार चालक को पकड़कर उसकी गाड़ी को और घायल तरूण को शास्त्रीनगर पुलिस चौकी पहुंचा दिया।

दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक पुलिसकर्मी नशेड़ी कार चालक और पीआरडी जवान के बेटे का डॉक्टरी परीक्षण कराकर वापस लौटे तो आरोप है कि चौकी प्रभारी और कोतवाल ने न सिर्फ आरोपी को छोड़ दिया, बल्कि उसकी गाड़ी भी छोड़ दी। पीआरडी जवान ने आरोप लगाया है कि उसके तहरीर देने के बावजूद उक्त पुलिस अफसरों ने किसी तरह की कार्रवाई करने की बजाय मामले को रफा-दफा कर दिया।

सीएम को राजकुमार ने बताया दर्द

सीएम से की शिकायत में राजकुमार ने जिक्र किया कि रोजाना की मानदेय के हिसाब से उसे 395 रुपये मिलते हैं। जिसमें वह बामुश्किल अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। एफआईआर में ही जिक्र किया गया है कि कोतवाल और चौकी प्रभारी सुबोध कुशवाहा ने आरोपी के परिवार वालों को बुलाकर साठगांठ की और उससे किसी भी तरह का कोई फैसला या सुलह कराए बिना गाड़ी और आरोपी को छोड़ दिया।

ये भी पढ़े: Bhagwat Geeta की चोरी : एक गुट कर रहा खाकी का सम्मान, दूसरे ने की चोर की गिरफ्तारी की मांग

कोतवाल-चौकी प्रभारी पर भी कार्रवाई की मांग

सीएम योगी से हुई शिकायत के आधार पर दर्ज हुई एफआईआर में कोतवाल और चौकी प्रभारी के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की गई है।

जब स्टाफ के साथ ये, तो आम आदमी का क्या ?

इस जिले में इतने सारे सीनियर आईपीएस होने के बावजूद यदि सुरक्षा डयूटी में ही तैनात एक जवान के साथ ये हुआ है, तो सवाल उठाना लाजमी है कि आम आदमी के साथ खाकी का रवैया कैसा होगा ? इस सवाल का जवाब जिले में तैनात पुलिस अफसरों को तलाशना चाहिए और निचले स्तर हो रही इस तरह की खामियों को दुरुस्त करने के लिए इस तरह की कारगुजारियों से विभाग की छवि बिगाड़ने वालों पर सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए। ताकि खाकी की साख और कार्यशैली पर अपने विभाग से जुड़े लोग ही सवाल न उठाएं और महज एक्सीडेंट जैसे मामलों में सीएम योगी से गुहार न लगानी पड़े।

कविनगर में ही हुई थी लड़की की मौत में बेपरवाही

गौरतलब है कि चंद रोज पहले ही कविनगर थाने के पास Accident में मोदीनगर निवासी लड़की की मौत के मामले में भी कविनगर पुलिस पर इसी तरह की लापरवाही और बेपरवाही के आरोप लगे थे। जाहिर है कि जिस कोतवाली में एसीपी जैसे सीनियर अफसर की भी मौजूदगी रहती हो, वहां के कोतवाल और उसी इलाके का चौकी प्रभारी इस तरह की लापरवाहियों से पुलिस की कार्यशैली पर क्यों दाग लगवा रहे हैं इस सवाल का जवाब भी उच्चाधिकारियों को तलाशना होगा।

ऐसी और खबरों के लिए हमारे सोशल मीडिया फॉलो करे: Twitter Facebook

Scroll to Top