रक्षा मंत्रालय की जमीन होगी साफ : माननीयों का बड़ा प्रयास

रक्षा मंत्रालय

रक्षा मंत्रालय की जमीन: एक बार नहीं बल्कि कई बार बुलंद गाजियाबाद ने माफिया और असामाजिक तत्वों द्वारा रक्षा मंत्रालय की बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जे का मुद्दा उठाया था। इलाके के लोग भी इसे कब्जा मुक्त कराने के लिए दशकों से लड़ाई लड़ रहे थे। मगर, कुछ दबंगों को मिल रहे राजनैतिक संरक्षण के चलते इस पर प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही थी।

मगर, गाजियाबाद के वर्तमान विधायक संजीव शर्मा और सांसद अतुल गर्ग ने पहली बार इस मुद्दे पर ठोस पहल करते हुए जिले के पूर्व सांसद और देश के वर्तमान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर इस मामले को उठाया और रक्षा मंत्रालय की जमीन से अवैध कब्जे हटाने की दिशा में पहल करने की मांग की।

बाकायदा विधायक संजीव शर्मा की ओर से इस बाबत एक पत्र भी रक्षा मंत्री को दिया गया और जल्द से जल्द इस दिशा में निर्देश देने का अनुरोध किया। जाहिर है कि माननीयों के इन प्रयासों से लाईन पार क्षेत्र में रहने वाली बड़ी आबादी को इस अवैध कब्जे और यहां होने वाली अवांछनीय अपराधिक घटनाओं से राहत मिलेगी।

ये भी पढ़े: BJP MLA बोले : ‘मेरी पार्टी की सरकार न होती, तो भूस भर देता मुख्यमंत्री के’

सांसद ने पहले भी उठाया था मुद्दा

विधायक संजीव शर्मा की ओर से रक्षा मंत्री को दिए पत्र में जिक्र किया गया है इसी मामले को पूर्व में वर्तमान सांसद अतुल गर्ग द्वारा भी उठाया जा चुका है। खुद सांसद भी इस मसले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात कर चुके हैं।

समाधान होगा तो बिग थेंक्स कहेंगे ‘लाईनपारवासी’

पिछले कई दशकों से लाईन पार क्षेत्र के लोग इस मसले को उठाते चले आ रहे थे। कई मर्तबा शासन-प्रशासन के अलावा मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री, यहां तक कि राष्ट्रपति तक से गुहार लगाई गई थी। लेकिन इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकला। लेकिन गाजियाबाद के सांसद और स्थानीय विधायक की हालिया मुलाकात से इस बार उम्मीद यही है कि दशकों की समस्या का समाधान इस बार हो जाएगा।

ये भी पढ़े: गाजियाबाद में खाकी का हाल : Accident की रिपोर्ट को भी योगीजी से करें गुहार

बुलंद गाजियाबाद ने पहले भी उठाया था मुद्दा

गौरतलब है कि उप-चुनाव के दौरान सीएम योगी के लाईन पार क्षेत्र में होने वाले रोड शो से ठीक पहले भी बुलंद गाजियाबाद ने डिफेंस की जमीन से जुड़े इस मुद्दे को उठाया था। इसी दौरान एक स्थानीय मुस्लिम सपा नेता के इस जमीन के एक बड़े हिस्से पर साठगांठ करके कब्जाने का मामला भी बुलंद गाजियाबाद ने प्रमुखता से उठाया था।

मामले में स्थानीय लोगों के द्वारा माफिया के चंगुल से इस जमीन को मुक्त कराने संबंधी की गई कार्रवाईयों का जिक्र करने के साथ-साथ इस करतूत को भी उजागर किया था कि कैसे कुछ राजनीतिक रसूखदार भी इस सपा से जुड़े माफिया को संरक्षण दे रहे हैं। कुछ वक्त लगा मगर, बुलंद गाजियाबाद की खबरों के साथ-साथ स्थानीय लोगों की समस्याओं पर ध्यान देते हुए सांसद औऱ विधायक ने मामले को गंभीरता से लिया और सीधे रक्षा मंत्री से मुलाकात कर इस मामले को मजबूती के साथ रखा।

जाहिर है कि यदि सांसद-विधायक का ये प्रयास सफल रहा तो लाईन पार वासियों के लिए ये प्रयास मील का पत्थर साबित होगा।

ये भी पढ़े: Kaushambi Murder Case : ताबड़तोड़ चाकू की बरसात, फिर भी संघर्ष किया पार्क केस पीड़िता ने

संजीव को ध्यान है अपना वायदा

गौरतलब है कि इस मामले को लेकर उप-चुनाव के दौरान बुलंद गाजियाबाद ने बीजेपी के तत्कालीन प्रत्याशी और वर्तमान विधायक संजीव शर्मा से भी इस मुद्दे पर सवाल किया था। तब भी संजीव शर्मा ने वायदा किया था कि विधायक बनते ही वो इस मामले को गंभीरता से लेकर न सिर्फ रक्षा मंत्रालय की भूमि से अवैध कब्जे हटवाने का काम करेंगे, बल्कि इस भूमि को पार्क अथवा अन्य किसी तरीके से विकसित कराने की कोशिश भी करेंगे। जाहिर है कि विधायक बनने के कुछ वक्त बाद ही संजीव शर्मा ने इस ओर कवायद करके ये एहसास कराने का प्रयास किया है कि वो ढाई साल में 5 साल के विकास का वायदा भूले नहीं हैं।

ऐसी और खबरों के लिए हमारे सोशल मीडिया फॉलो करे: Twitter Facebook

Scroll to Top