बीजेपी विधायक बोले- सपा राज में पूंछ कटने पर होता था थाना सस्पेंड, हमारी सरकार में रोज कट रहीं 50 हजार गाय

बीजेपी विधायक

बीजेपी विधायक नंदकिशोर: अपने बेबाक बयानों की वजह से आए दिन सुर्खियों में रहने वाले लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गूर्जर ने एक बार फिर एक ऐसा बयान दे दिया है जिसने न सिर्फ बीजेपी की योगी सरकार पर सवाल उठा दिए हैं, बल्कि सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या यूपी में वास्तव में बीजेपी से बेहतर सरकार समाजवादी पार्टी समेत अन्य विपक्षी दलों की रही ?

नंदकिशोर ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया के सामने कहा कि बीजेपी की सरकार में रोजाना 50 गाय काटी जा रही हैं, जिनकी एवज में पुलिस के अफसर मोटी रकम की वसूली कर रहे हैं। नंदकिशोर ने गोकशी के मसले पर इतना ही नहीं कहा, बल्कि योगी सरकार के कार्यकाल के मुकाबले सपा सरकार की तारीफ की। नंदकिशोर ने कहा कि सपा के राज में यदि गाय की पूंछ भी कट जाती थी तो पूरा थाना सस्पेंड कर दिया जाता था। मगर, आज सरकारी मशीनरी खुलकर खेल रही है। लेकिन उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं हो रहा।

पिछली सरकारों की तारीफ की बीजेपी विधायक ने

बीजेपी विधायक नंदकिशोर ने कहा कि पिछले 26 साल में कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह, मायावती और सपा की सरकारें देखीं। उनके कार्यकाल में अफसर कांपते थे। मगर, आज हालात ये हैं कि सरकारी मशीनरी बेलगाम हो गई है। जमकर लूट मची है। लगातार भ्रष्टाचार के सबूत भी मिल रहे हैं। लेकिन अफसरों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा।

ये भी पढ़े: BJP MLA बोले : ‘मेरी पार्टी की सरकार न होती, तो भूस भर देता मुख्यमंत्री के’

‘चीफ सेकेट्री सबके मुखिया’

बीजेपी विधायक ने कहा कि लोनी सहित पूरे गाजियाबाद में चारों तरफ लूट मची है। सब गोकशी का पैसा खा रहे हैं। हर दिन 50 हजार गाय कट रही हैं। लेकिन सबकी अनदेखी की जा रही है। नंदकिशोर ने आरोप लगाया कि इन भ्रष्ट अफसरों के मुखिया चीफ सेकेट्री हैं। वहीं इन अफसरों को संरक्षण दे रहे हैं। नंदकिशोर ने कहा कि कमिश्नर खुद मीडिया वालों से कहते हैं कि ऐसे 300 विधायक घूम रहे हैं। हमारे मुखिया चीफ सेकेट्री हैं।

‘इस्तीफा दें चीफ सेकेट्री’

नंदकिशोर गूर्जर ने कहा कि वर्तमान में सरकारी मशीनरी सपा एजेंट के रूप में काम कर रही है। भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जिक्र करते हुए कहा कि जब वो रेल मंत्री थे तो एक कर्मचारी के वेतन में कुछ रूपये की गड़बड़ी पर उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। अब तो लूट मची है। लिहाजा, चीफ सेकेट्री को इस्तीफा दे देना चाहिए, ताकि मिसाल बने।

ये भी पढ़े: गाजियाबाद में खाकी का हाल : Accident की रिपोर्ट को भी योगीजी से करें गुहार

आंसुओं से रो रहे हैं विधायक

प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। मुख्यमंत्रीजी जांच कर लें। पूरे सूबे के विधायकों की भी जांच कर लें। खूनी आंसुओं से रो रहे हैं विधायक। लेकिन उनकी सुनी नहीं जा रही। अफसर बेलगाम घोड़े की तरह काम कर रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही।

‘शून्य से बाहर निकलें महाराज’

महाराजजी संत हैं। भले व्यक्ति हैं। उनके दिल में दया भाव है। वो डांट सकते हैं, कार्रवाई नहीं कर सकते। मुख्यमंत्री तीन बार कह चुके हैं हटाउंगा, मगर क्यों नहीं हटा पा रहे। शून्य हैं महाराज। यही वजह है कि गौरखपीठाधीश्वर के रहते अधिकारी इतने दुस्साहसी कैसे हो गए ? चीफ सेकेट्री उनके खास बनते हैं। क्यों नहीं सुन रहे चीफ सेकेट्री ? मैं छोटा सा कार्यकर्ता हूं। मैं नहीं पूछ सकता।

ये भी पढ़े: Kaushambi Murder Case : ताबड़तोड़ चाकू की बरसात, फिर भी संघर्ष किया पार्क केस पीड़िता ने

‘भ्रष्टाचार साबित, फिर भी एक्शन क्यों नहीं ?’

बीजेपी विधायक ने कहा कि मैं पहले से भ्रष्टाचार चरम पर होने की बात कहता आ रहा हूं। अब तो लोनी में भ्रष्टाचार का सबूत भी मिल गया है। वीडियो भी वायरल हो रहा है, फिर क्यों नहीं अफसरों पर कार्रवाई की जा रही ? क्यों नहीं अफसरों को हटाया जा रहा। जाहिर है कि ऊपर से संरक्षण मिल रहा है।

‘मेरी हत्या की प्लानिंग हो चुकी’

बीजेपी विधायक नंदकिशोर गूर्जर ने दावा किया कि पुलिस कमिश्नर उनकी हत्या कराने की तैयारी कर रहे हैं। इसकी बाबत तैयारी की जा चुकी है। अपराधियों ने 25 पिस्टल 9 एमएम की खरीदी हैं। तीन दिन के भीतर आरोपियों का खुलासा भी करूंगा।

ऐसी और खबरों के लिए हमारे सोशल मीडिया फॉलो करे: Twitter Facebook

Scroll to Top