
गर्भ में लड़का या लड़की: गाजियाबाद के जिला स्वास्थ्य विभाग औऱ पुलिस की साझा टीम ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा है जो गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड करके ये जानकारी देता था कि गर्भ में पल रहा बच्चा लड़का है या लड़की। इस कारगुजारी की एवज में वो लोगों से मुंहमांगे पैसे वसूलता था। पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 01 पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन, 01 प्रोब, 01 अडेप्टर, 01 जैली ट्यूब, 15,000/- रुपये व घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल बरामद की है।
ये हैं गैंग के सदस्य
- वरुण पुत्र सुनील निवासी C – 21, अमन कॉलोनी शाहदरा दिल्ली उम्र करीब 20 वर्ष
- कपिल कुमार पुत्र श्री यशवंत निवासी 30/103 गली न. 6 विश्वास नगर शाहदरा दिल्ली उम्र करीब 43 वर्ष
- संदीप पुत्र नरेश कुमार निवासी प्रशांत विहार लोनी गाजियाबाद उम्र करीब 41 वर्ष
- प्रमोद बैसला पुत्र ओम प्रकाश निवासी गाँव गतोली थाना लोनी गाजियाबाद उम्र करीब 41 वर्ष
- सुमित कुमार पुत्र श्रीओम निवासी नवादा जिला बागपत उम्र करीब 23 वर्ष को इन्द्रप्रस्थ आवासीय योजना टीलाकोठी गाजियाबाद
ये भी पढ़े: शुरू हो रहा निगम का वसूली अभियान : 3 महीने में टैक्स से जुटाने हैं 143 करोड़
गिरफ्तार अभियुक्तों पर कार्रवाई
धारा 61(2),318(4) बीएनएस, 3(1),3(2),3(3),4,5(1)(a),6(a),6(c),18,23,29 प्री-नेटल डाइग्रॉस्टीक टेक्नीक्स अधिनियम व 34 राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम में केस पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
ये हुआ खुलासा
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आए कि वो दिल्ली-NCR, और हरियाणा समेत अन्य जगहों से गर्भवती महिलाओं को उनके गर्भ में पल रहे बच्चे के लिंग की जाँच हेतु बुलाते थे और उनसे मुंहमांगी रकम लेकर नियम विरूद्ध गर्भ में लड़का है या लड़की इसकी जानकारी देते थे।
15 से 25 हजार तक लेते थे
इन लोगों के पास वो लोग आते थे जिन्हें डिलीवरी से पहले ये जानना होता था कि गर्भ में लड़का है या लड़की। ये बताने की एवज में ये लोग गर्भवती महिलाओं से 15,000/-रूपये से 25,000/-रूपये तक लेते थे। ये लोग प्रसव से पूर्व गर्भवती महिलाओं के भ्रूण की जाँच कर लिंग निर्धारण करने का काम करते है ।
कपिल है गैंग लीडर
इस गैंग का मुख्य संचालन अभियुक्त कपिल करता था जो पूर्व में भी थाना लोनी बार्डर व दिल्ली में इस प्रकार के अपराधों में गिरफ्तार हो चुका है। विश्वास नगर दिल्ली के रहने वाले कपिल ने लोनी के गांव जावली के पास एक फ्लैट में अपनमा ठिकाना बना रखा था। यही से ये अपनी करतूतों को अंजाम देता था।
ये भी पढ़े: Kaushambi Murder Case : ताबड़तोड़ चाकू की बरसात, फिर भी संघर्ष किया पार्क केस पीड़िता ने
वैन में चल रहा था अल्ट्रासाउंड सेंटर
सूत्र बताते हैं कि कपिल ने एक वैन तैयार कर रखी थी। उसमें ही वह जरूरत पड़ने पर अपनी करतूतों को अंजाम देता था। जबकि ऑन डिमांड अल्ट्रासाउंड करने के लिए यहां-वहां चला भी जाता था। इसके लिए वो कस्टमर से एक्सट्रा चार्ज भी करता था।
गैंग का आपराधिक इतिहास
- गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना टीलामोड़ पर प्रसव से पूर्व गर्भवती महिलाओं के भ्रूण के लिंग की जाँच करने के सम्बन्ध में 01 अभियोग पंजीकृत है ।
- गिरफ्तार अभियुक्त कपिल उपरोक्त के विरूद्ध थाना लोनी, थाना लोनी बार्डर व थाना ज्योति नगर दिल्ली पर प्रसव से पूर्व गर्भवती महिलाओं के भ्रूण के लिंग की जाँच करने के सम्बन्ध में 01-01 अभियोग पंजीकृत है ।
- गिरफ्तार अभियुक्त संदीप उपरोक्त के विरूद्ध थाना लोनी बार्डर पर हत्या के सम्बन्ध में 01 अभियोग पंजीकृत है ।
ऐसी और खबरों के लिए हमारे सोशल मीडिया फॉलो करे: Twitter Facebook