
डॉक्टर दंपति में रार : पैसे की कोई कमी नहीं। लेकिन इन दिनों गाजियाबाद के एक डॉक्टर दंपति में इस कदर रार चल रही है कि मामला एफआईआर तक पहुंच गया है। डॉक्टर पति को आशंका है कि पत्नी उऩकी हत्या करा सकती हैं। यही नहीं डॉक्टर साहब को ये भी आशंका है कि पत्नी ने उनके पीछे कुछ गुंडे भी लगा रखे हैं, जो हर वक्त डॉक्टर साहब का पीछा करते हैं।
डॉक्टर साहब का आरोप है कि उनकी पत्नी एक विदेशी शख्स के इश्क में पड़ गई हैं। उसी इश्कबाजी से रोकने-टोकने पर डॉक्टर पत्नी ये सब करा रही हैं। बाकायदा डॉक्टर साहब ने इस बाबत पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई है। अब पुलिस परेशान है कि डॉक्टर दंपति के इस पारिवारिक विवाद को निबटाए तो निबटाए कैसे ? हालाकि पुलिस ने डॉक्टर की तहरीर के आधार पर मामले की रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
ये है मामला
इंदिरापुरम के अहिंसा खंड एक की एक हाईराइज सोसायटी में एक डॉक्टर दंपति रहते हैं। डॉक्टर साहब के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा एक संतान भी है। डॉक्टर साहब की ओर से इंदिरापुरम थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है कि उनकी पत्नी का विदेश में रहने वाले एक शख्स के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। आरोप है कि डॉक्टर साहब की डॉक्टर पत्नी वीडियो चेटिंग के जरिये विदेशी शख्स के संपर्क में हैं और चैटिंग के दौरान श्लील हरकतें भी करती हैं।
डॉक्टर का कहना है कि जब पत्नी को इन हरकतों से उन्होंने सख्ती से रोकना चाहा तो पत्नी ने उन्हें हत्या कराने तक की धमकी दे डाली। डॉक्टर ने पत्नी से अपनी जान को खतरा बताते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
ये भी पढ़े: शुरू हो रहा निगम का वसूली अभियान : 3 महीने में टैक्स से जुटाने हैं 143 करोड़
पत्नी बोली-टुकड़े-टुकड़े करा दूंगी
डॉक्टर की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में जिक्र किया गया है कि जब उन्होंने पत्नी को रोकने की कोशिश की तो पत्नी ने ये कहकर धमकाया कि शांत रहो। यदि ज्यादा टोटा-टाकी की तो इतने टुकड़े करा दूंगी कि लाश भी नहीं मिलेगी। ड़ॉक्टर का दावा है कि जबसे पत्नी ने उन्हें धमकी दी है उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है कि जहां भी वो आते-जाते हैं कुछ लोग उनका पीछा कर रहे होते हैं।
मोबाइल में मिले अश्लील वीडियो
डॉक्टर ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि जब उन्हें अपनी पत्नी पर शक हुआ तो एक दिन उन्होंने उसका मोबाइल लेकर चैक किया। मोबाइल में पत्नी और विदेशी युवक के अश्लील वीडियो मौजूद थे। ये देखने के बाद पहले तो साधारण तरीके से पत्नी को ऐसा नहीं करने को कहा। मगर, जब पत्नी की हरकतें नहीं बदलीं तो उन्होंने सख्ती से पत्नी को ऐसा करने से रोकना चाहा। डॉक्टर का दावा है कि तबसे ही पत्नी उन्हें हत्या कराने की धमकियां दे रही है।
मेरे पीछे लगा दिए हैं बदमाश, बचाओ
डॉक्टर ने पुलिस से की लिखित शिकायत में दावा किया है कि जबसे उन्होंने अपनी पत्नी को रोकने का प्रयास किया है तबसे ही कुछ अपराधिक प्रवृति के लोग उनका पीछा कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि पहले तो केवल शक था, मगर पिछले कुच वक्त से यकीन है कि पत्नी मेरी हत्या करा सकती है। डॉक्टर का कहना है कि यदि उनके साथ भविष्य में कोई भी अनहोनी होती है, तो उनकी मौत का जिम्मेदार पत्नी को ही माना जाए।