
Republic Day: शहर विधायक व भाजपा के महानगर अध्यक्ष ने रविवाग को गणतंत्र दिवस शहरवासियों के संग मनाया। इस दौरान दर्जनों कार्यक्रमों में शिरकत कर लोगों से मुलाकात के साथ-साथ जनसमस्याएं भी सुनी।
एमएमजी से की शुरूआत

संजीव शर्मा के नेतृत्व में रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस पर शहर में दर्जनों कार्यक्रमों में शिरकत की। मगर, सबसे पहले जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
बच्चे भविष्य, दें ध्यान-संजीव शर्मा
कन्या वेदिक इंटर कॉलेज में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में भी विधायक संजीव शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने छात्राओं को गणतंत्र दिवस की बधाई दी एवं छात्रों को पुरस्कार वितरण किया,साथ ही कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं। अतः शिक्षक व अभिभावक उनको इस प्रकार तराशें कि ये बच्चे बडे होकर अपने समाज व देश को विकास के शिखर तक ले जा सकें।
ये भी पढ़े: डॉक्टर दंपति में रार : पति ने कराई FIR, बोला-विदेशी युवक से चल रहा इश्क
बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए जिनकी उन्हेांने सराहना की। पार्षद पूनम सिंह द्वारा वार्ड 15 में आयांेजित समारोह में उन्होंने वार्ड के सभी सम्मानित लोगो का आभार व्यक्त किया। समारोह में रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। प्रताप विहार सेक्टर 12 स्थित महा नागेश्वरम महादेव मंदिर में आयोजित समारोह में भी मंदिर मे पूजा अर्चना करते हुए भंडारे का शुभारम्भ किया।
पाल समाज द्वारा मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर जी की प्रतिमा अनावरण में आयोजित समारोह में विधायक संजीव शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया। मातेश्वरी मां अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर उन्होंने मा अहिल्याबाई होलकर को नमन किया।
ये भी पढ़े: शुरू हो रहा निगम का वसूली अभियान : 3 महीने में टैक्स से जुटाने हैं 143 करोड़
उन्होंने शालीमार गार्डन स्थित अपने पुराने निवास रोजवेल पार्क निवासियों के बीच पहुंचकर जनता को यह संदेश दिया कि वह सिर्फ गाजियाबाद के शहर विधायक नहीं है अपितु समस्त जनता का प्यार उनके साथ है,,अनुभव जीनियस अकैडमी करहेड़ा में गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में पहुंच कर उन्होने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति के कार्यक्रमों की उन्होंने सराहना की। एपीएस पब्लिक स्कूल राहुल विहार में पहुंच कर बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए सभी को देश की एकता व अखंडता को मजबूत करने की शपथ दिलाई। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तु किए।
गगन एंक्लेव में लोगों से मुलाकात

विधायक संजीव ने विधानसभा क्षेत्र की गगन एन्क्लेव मे आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर ध्वजारोहण किया और लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी।
तिरंगा यात्रा में की शिरकत
प्रताप विहार में गणतंत्र दिवस के मौके पर निकाली गई तिरंगा यात्रा में संजीव शर्मा ने शिरकत की। गजे ठाकुर, प्रताप विहार समाज कल्याण संस्था व प्रमिला चौधरी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भी शिरकत कर देश के महापुरुषों को नमन किया। यहां भी क्षेत्र के लोगों से विधायक ने मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण का भरोसा दिलाया।