
गाजियाबाद। BJP के लोनी विधायक Nandkishor Gujar ने दिल्ली के LG को चिट्ठी लिखकर दावा किया है कि Jama Masjid, Red Fort और Qutub Minar मंदिर हैं। उन्हें कब्जा मुक्त कराया जाए। Nandkishor Gujar ने उनसे तीन सूत्रीय मांग करते हुए गुजारिश की है कि राजधानी में मुस्लिम शासकों द्वारा छीनी गई जमीनों को दिल्ली के हिन्दुओं को वापस दिलाया जाए। एलजी को लिखे पत्र में Nandkishor ने कहा कि पुराने मुस्लिम शासकों ने हिन्दुओं की जमीनों पर कब्जे कर लिए थे।
आज वही जमीनें वक्फ बोर्ड की बताई जा रही हैं। Nandkishor की मांग है कि एक समिति का गठन करके ऐसी जमीनों और संपत्तियों का चिंहीकरण करने के साथ-साथ हिंदू समाज के लोगों को उनका हक दिलाया जाए।

विधायक Nandkishor Gujar ने दिल्ली के उपराज्यपाल को लिखा पत्र में कहा कि वक्फ़ की सभी ज़मीनें हिन्दू राजाओं, किसानों और आमजनमानस की हैं। जल्द वक्फ़ का कब्जा हटाया जाए। बीजेपी विधायक ने कहा कि विदेशी आक्रांताओं, मुगलों और अंग्रेजों ने हिंदुओं की ज़मीने कब्जा की थीं। Red Fort और Qutub Minar की मूल संरचना में वो हिंदू वास्तुकला का अंग हैं। Jama Masjid भी उन्हीं में से एक है। Nandkishor ने जामा मस्जिद, लालकिला और कुतुबमीनार को मंदिर बताते हुए कहा कि पूर्व में ये बातें प्रमाणित भी होती रही हैं कि इन्हें मस्जिद मजार का रूप दिया गया है।