
BJP Muslim Leader ki Kartut: खुद को बीजेपी उत्तर प्रदेश का एग्जिक्युटिव मेंबर बताने वाले एक Muslim बीजेपी नेता ने एक हिंदू लड़की को अपना परिचय राजपूत के रूप में कराया। फिर नोएडा में उसके साथ इश्क लड़ाया और गाजियाबाद में हिंदू नाम से शादी की। युवती के गर्भवती होने पर उस पर धर्म परिवर्तन का दवाब बनाया। युवती के इंकार करने पर उसका गर्भपात भी करा दिया। ताज्जुब की बात तो ये है कि बीजेपी के राज में भी पीड़िता को अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस कमिश्नर के दरबार तक जाना पड़ा।
शाहजहांपुर की युवती से गाजियाबाद में की शादी
इस वारदात की शिकार बनी हिंदू युवती मूल रूप से यूपी के शाहजहांपुर की रहने वाली है। युवती पिछले कई साल से नोएडा के सोरखा में रह रही थी। राजपूत परिवार की इस लड़की से Muslim युवक ने खुद को हिंदू बताकर झूठ की बुनियाद पर पहले प्रेम का झूठा नाटक रचा। फिर गाजियाबाद के एक फार्म हाऊस में उसके साथ शादी रचाई।
ये भी पढ़े: RTE Admission : रसूखदार शिक्षा व्यापारियों के आगे बेबस अफसरशाही
अमरोहा का मूल निवासी है आरोपी बीजेपी नेता
इस वारदात को अंजाम देने वाले शख्स का नाम ताबिश असगर है। वह यूपी के ही अमरोहा जिले के नौगांव सादात का रहने वाला है। यूं तो वह खुद को बीजेपी यूपी का एग्जक्यूटिव मेंबर बताता है। मगर, जानकारी मिली है कि वह बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा से ताल्लुक रखता है। ताबिश ने युवती को अपना नाम विशाल राणा बताकर पहले दोस्ती गांठी, फिर प्रेम जाल में फंसाकर शादी की और फिर गर्भवती होते ही अपनी असलियत बताकर उसका धर्म परिवर्तन कराने का दवाब डालना शुरू कर दिया।
विरोध करने पर कराया गर्भपात
पीड़ित युवती के मुताबिक जब उसने इस्लाम धर्म अपनाने से इंकार कर दिया तो जबरन आरोपी ताबिश ने उसका गर्भपात करा दिया। मामले की शिकायत युवती ने पहले चौकी-थाना स्तर पर की। मगर, वहां सुनवाई नहीं होने पर पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर के कार्यालय में गुहार लगाई। तब कहीं जाकर मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़े: Zila Ghaziabad : लो कर लो बात ! अब सड़कें भी होने लगीं चोरी
ये रहा पूरा घटनाक्रम
करीब चार साल पहले युवती की मुलाकात ताबिश से हुई थी। उस वक्त वह नोएडा के सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सोरखा पुश्ता पार में रह रही थी। मुलाकात के दौरान ताबिश ने खुद को विशाल राणा के नाम से परिचित कराया और कहा कि वह भी राजपूत है। धीरे-धीरे मुलाकातों का दौर दोस्ती से प्यार में बदल गया और 20 दिसंबर 2021 को दोनों ने मंगनी कर ली। इस दौरान ताबिश का भाई वसीम जिसने अपना नाम वासू राणा बताया था, वह भी मौजूद था। 22 फरवरी 2023 को दोनों ने युवती के परिवार वालों की मौजूदगी में गाजियाबाद के मैरिज लॉन में शादी कर ली।
विवाह के कुछ वक्त बाद ताबिज युवती को कोर्ट मैरिज के बहाने से इलाहबाद हाईकोर्ट लेकर गया। वहां कागजातों पर दस्तखत करते वक्त युवती को विशाल के Muslim होने का उस वक्त पता चला जब उसने कागजात में ताबिश के रूप में हस्ताक्षर किए। युवती ने जब इस पर एतराज किया तो भविष्य का हवाला देते हुए उस वक्त चुप कर दिया गया। कुछ वक्त बाद ताबिश ने युवती पर इस्लाम कबूल करने का दवाब बनाना शुरू कर दिया। आरोप है कि युवती के विरोध करने पर ताबिश ने उसका गर्भपात करा दिया। फिलहाल पुलिस ने कमिश्नर के हस्तक्षेप पर दर्ज एफआईआर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़े: Zila Ghaziabad : लो कर लो बात ! अब सड़कें भी होने लगीं चोरी
सोशल मीडिया पर मौजूद योगी-भूपेंद्र संग फोटो

फोटो असली हैं या नकली ये तो पड़ताल का विषय है। मगर आरोपी बीजेपी नेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर सीएम योगी के अलावा पूर्व मंत्री श्रीकांत शर्मा, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के संग अपने फोटो लगा रखे हैं। जबकि अपनी गाड़ी पर भी एग्जिक्यूटिव मेंबर बीजेपी उत्तर प्रदेश की प्लेट लगाकर फोटो पोस्ट कर रखे हैं। वैसे बताया जा रहा है कि आरोपी का संबंध बीजेपी अल्पसंख्य मोर्चा से है।
ऐसी और खबरों के लिए हमारे सोशल मीडिया फॉलो करे: Twitter Facebook