फर्जी पत्रकारों से सावधान ! दर्जनों चला रहे फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने की दुकान

Farzi Patrkar

Farzi पत्रकारों से सावधान: पत्रकारिता का पेशा यूं ही बदनाम नहीं हो रहा है। बल्कि इस धंधे का सहारा लेकर कुछ कथित मीडिया वाले फर्जीवाड़ों की दुकानें चला रहे हैं। भोलेभाले और अशिक्षित लोगों से मुंहमांगी रकम लेकर मीडिया की आड़ में ये लोग तरह-तरह के फर्जीवाड़े कर रहे हैं। ताजा मामला सामने आया है गाजियाबाद नगर निगम से बने एक मृत्यु प्रमाण पत्र का। ये मृत्यु प्रमाण पत्र जिस शख्स का बना उसकी मौत तो हापुड़ में हुए एक सड़क हादसे में हुई।

मगर कथित पत्रकार ने मृतक की अनपढ़ पत्नी से दो हजार रुपये लेकर प्रमाण पत्र गाजियाबाद नगर निगम से ही बनवाकर उसे थमा दिया। इस मामले का खुलासा होने के बाद नगर निगम के जोनल अधिकारी ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

ये है ताजा मामला

मूल रूप से हापुड़ जिले के सिंभावली थाना क्षेत्र के सेना मुरादपुर गांव के रहने वाले नाजीम पुत्र निजामुद्दीन की 23 जून 2024 को हाफिजपुर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 24 जून 2024 को हापुड़ के धौलाना में बने शव विच्छेदन गृह में चिकित्सक ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया। परिवार के लोगों ने शव को हापुड़ में ही स्थित कब्रिस्तान में दफना भी दिया। लेकिन हापुड़ जिले में हुई नाजीम की मौत का प्रमाण पत्र गाजियाबाद नगर निगम ने जारी कर दिया। अब ये गड़बड़झाला कैसे हुआ ? फिलहाल निगम के अफसर इसकी जांच में लगे हैं।

हमारी पड़ताल में निकला Farzi मीडियाकर्मी का खेल

ये मामला प्रकाश में आने पर जब बुलंद गाजियाबाद ने इस प्रकरण की पड़ताल की। तो खुलासा हुआ कि नाजिम की पत्नी शहनाज विजयनगर के काशीराम आवासीय कालोनी के भवन संख्या 381 में रह रही है। हादसे के दौरान नाजीम भी यहीं रहता था। इसी पते पर नाजीम का आधार कार्ड भी बना था। नाजीम की अनपढ़ पत्नी ने पति की मौत का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जब लोगों से बात की तो उसे पता चला कि इलाके में ही रहने वाला एक शख्स जन्म और मृत्यु के प्रमाण पत्र बनवाने का काम करता है।

महिला ने उससे संपर्क किया। खुद को एक इलेक्ट्रानिक चैनल में बताने वाले इस शख्स ने महिला से उसके पति का आधार कार्ड और पोस्टमार्टम रिपोर्ट ली। और कुछ कागजात पर हस्ताक्षर कराए। फिर दो हजार रुपये सुविधा शुल्क लेने के बाद उसे ये सर्टिफिकेट बनवाकर दे दिया।

पार्षद से भी कथित पत्रकार ने मिलवाया

महिला की मानें तो उसकी मुलाकात इलाके के पार्षद पति संतराम यादव से भी उसी शख्स ने कराई। हालाकि पार्षद ने पति की मौत की बाबत उससे पूछा था तो उसने बताया था कि उसके पति की हापुड़ बाईपास पर सड़क हादसे में मौत हुई है।

पार्षद बोले-अक्सर काम के सिलसिले में आता है कथित मीडिया कर्मी

इस प्रकरण के सिलसिले में इलाके के पार्षद पति संतराम यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें ये तो ध्यान नहीं कि इस मामले में उनकी तरफ से कोई लेटर बनाकर दिया गया था या नहीं। हां उन्होंने इतना जरूर कहा कि खुद को एक नेशनल न्यूज चैनल का मीडियकर्मी बताने वाला काशीराम का एक शख्स अक्सर छोटे-मोटे काम के सिलसिले में उनके पास आता रहता है।

विजयनगर के जोनल अधिकारी कर रहे हैं जांच

सूत्रों की मानें तो इस प्रकरण की जांच विजयनगर के जोनल अफसर कर रहे हैं। अभी तक की पड़ताल से ये खुलासा हुआ है कि मृतक की पत्नी की तरफ से एक शपथ पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए किए गए आवेदन के साथ दिया गया था। जबकि काशीराम कालोनी के ही रहने वाले दो लोगों विनय सिंह और किरण देवी के भी शपथ पत्र लगाए गए थे। जिनमें नाजिम की मौत काशीराम स्थित आवास पर ही होने की बात कही गई है। इसके अलावा इस प्रार्थना पत्र पर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय की आख्या भी मौजूद है। जिसके आधार पर ये मृत्यु प्रमाण पत्र बना है।

सुपरवाइजर का ये है कहना

काशीराम कालोनी क्षेत्र के निगम सुपरवाइजर दीपक कुमार का इस मामले में कहना है कि आवेदन पत्र की जांच के लिए वह खुद मृतका के घर आया था और उसने उसे पति की मौत आवास पर होने की बात कही थी। जबकि इस मामले में शपथ पत्र देने वाले दोनों गवाहों ने भी उसे यही जानकारी दी थी। सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय की जांच रिपोर्ट भी संलग्न होने की बाद ही उसने जांच रिपोर्ट दी थी।

न जाने और कितने बने होंगे ऐसे Farzi प्रमाण पत्र ?

मीडियाकर्मी होने का दावा करके सरकारी दफ्तरों में रौब गांढकर काम कराने का ये सिर्फ एक मामला ही सामने या है। यदि गंभीरता से इस तरह के मामलों की पड़ताल हो, तो न जाने कितने ही इसे फर्जीवाड़ों की कलई खुल सकती है। लेकिन सवाल ये है कि इस तरह के पर्जीवाड़े करने और कराने वाले कुछ कथित पत्रकारों की करतूतों से पूरी पत्रकारिता बिरादरी की छवि आखिर कब तक दागदार होती रहेगी ?

ये भी पढ़े:

ऐसी और खबरों के लिए हमारे सोशल मीडिया फॉलो करे: Twitter Facebook 

Scroll to Top