Olive County और Bharat City Residency का हाल: अभी चंद रोज पहले भी राजनगर एक्सटेंशन और ट्रांस हिंडन इलाके की दो सोसायटीज में लोगों को साफ पीने के पानी की बजाय दूषित पानी की आपूर्ति होने का खुलासा हुआ था। अब एक बार फिर जिला स्वास्थ्य विभाग की औचक जांच में दो नामचीन सोसायटीज में दूषित पेयजल की आपूर्ति का खुलासा हुआ है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने शिकायतों के आधार पर जब एकएक करके इन दोनों हाईटेक सोसायटीज में पीने के पानी की जांच की तो नमूने फेल पाए गए। दोनों ही सोसायटीज में मेंटिनेंस का काम देकने वालों को विभाग ने नोटिस जारी किए हैं।
इन सोसायटीज में मिला दूषित पानी
वसुंधरा सेक्टर-5 की Olive County और लोनी में फरूख नगर रोड पर बनी Bharat City Residency में पीने के पानी के नमूने स्वास्थ्य विभाग की जांच में फेल पाए गए हैं। दोनों सोसायटीज से अलग-अलग स्वास्त्य विभाग की टीमों ने पीने के पानी के नमूने लिए थे। जब उनकी जांच हुई तो उनकी गुणवत्ता में खामियां पाई गईं।
शिकायतों के आधार पर की गई जांच
जिला स्वास्थ्य विभाग के सर्विलांस अधिकारी के मुताबिक दोनों ही सोसायटीज से लगातार पीने के पानी की गुणवत्ता को लेकर लोगों के द्वारा शिकायतें की गई थीं। उन शिकायतों के आधार पर जब पानी के नमूने लेकर जांच कराई गई तो इस लापरवाही का खुलासा हुआ।
Olive County से लिए गए थे तीन नमूने
वसुंधरा सेक्टर-5 की Olive County में स्वास्थ्य विभाग की टीम बीती तीन दिसंबर को जांच के लिए पहुंची। यहां स्वास्त्य विभाग की टीम ने एक या दो नहीं बल्कि तीन अलग-अलग फ्लेट्स से पीने के पानी के नमूने लिए। जब उनकी जांच कराई गई तो जांच रिपोर्ट में गुणवत्ता खराब मिली।
Bharat City Residency के 2 सेंपल की जांच हुई
लोनी में फरूख नगर रोड पर बनी Bharat City Residency में जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम बीती दो दिसंबर को जांच के लिए पहुंची। यहां स्वास्त्य विभाग की टीम ने दो अलग-अलग फ्लेट्स से पीने के पानी के नमूने इकट्ठा किए। इन पानी के सेंपल को जब टेस्टिंग लैब भेजा गया तो वहां से आई जांच रिपोर्ट में भी पानी की गुणवत्ता मानकों के विपरीत मिली।
दोनों सोसायटीज को नोटिस जारी
जिला स्वास्थ्य विभाग के सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि दोनों सोसायटीज में मेंटिनेंस का काम संभालने वाले लोगों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। उन्हें चेतावनी दी गई है कि पीने के पानी की गुणवत्ता पर ध्यान दें। हिदायत दी गई है कि दोबारा औचक निरीक्षण करने पर यदि इस तरह की लापरवाही मिली तो सख्त कार्रवाई होगी।
हाईटेक सोसायटीज में पहले भी मिली लापरवाही
ऐसा नहीं कि महंगी कीमतों पर मिलने वाले सोसायटीज के फ्लेट्स में लापरवाही का ये मामला पहली बार सामने आ रहा है। बल्कि इससे पहले राजनगर एक्सटेंशन औऱ ट्रांस हिंडन की सोसायटीज में भी जिला स्वास्थ्यविभाग की जांच में इसी तरह की लापरवाही उजागर हो चुकी हैं। जाहिर है कि इन सोसायटीज में फ्लेट्स लेने के पीछे लोगों की मंशा यही रहती है कि भले ही ज्यादा कीमत देकर और हर महीने मोटा मेंटिनेंस चार्ज देना पड़े मगर परिवार के लोगों को सहूलियते ज्यादा से ज्यादा मिलती रहें।
मगर, पीने का पानी आम हो या खास सभी के लिए बेहद जरूरी है। उसकी सप्लाई में भी लापरवाही इन हाईटेस सोसायटीज में मेंटिनेंस का काम संभालने वाले बिल्डर और आरडब्ल्ए के दावों पर सवाल उठाने वाला है।
यहां ये हाल, तो साधारण कालोनियों में सोचिए !
जिला स्वास्थ्य विभाग की इस तरह की पड़तालें जहां हाईटेक सोसायटीज के हाईटेक इंतजामों पर सवाल खड़े करती हैं। वहीं सोचने पर मजबूर करती हैं कि जब हाईटेक सोसायटीज में पीने के पानी की गुणवत्ता का हाल ये है, तो आम कॉलोनियों में स्थिति क्या होगी ? ये हाल तो तब है जबकि गाहे-ब-गाहे चिकित्सक बताते रहते हैं कि आम हो या खास, सभी को होने वाली बीमारियों की सबसे बड़ी वजह दूषित पानी का सेवन है।
ये भी पढ़े:
- एक कंप्लीट पुलिसमैन का तबादला : आसान नहीं है IPS दिनेश कुमार पी. बनना
- अफसरान! बंद कराओ, खाकी के संरक्षण में चल रहीं AIDS की दुकान
ऐसी और खबरों के लिए हमारे सोशल मीडिया फॉलो करे: Twitter Facebook


