DCP साहब : पुलिस के कब्जे से मुक्त कराओ सर्विस रोड, ताकि खत्म हो जाम का झाम

DCP

Request to DCP: गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र की आधी से ज्यादा आबादी वाले इलाके लाईन पार क्षेत्र में स्थित विजयनगर थाना चौक सबसे अहम चौराहों में से एक है। यहां पीक ऑवर्स में जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है। चौराहे पर थाना होने के बावजूद न तो कोई पुलिसकर्मी मौजूद रहता है और न ही होमगार्ड। हालात यह हैं कि बेतरतीब खड़े वाहन और चौराहे पर मौजूद अतिक्रमण के चलते यहां से गुजरने वाले लोगों को हर वक्त जाम का सामना करना पड़ता है।

जाम की समस्या को हल करने के लिए बनाई गई सर्विस रोड पर कोतवाली पुलिस ने अतिक्रमण कर रखा है, जिसके चलते इस रोड का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा। सालों से इस सर्विस रोड पर पुलिस ने मुकदमों से संबंधित वाहन खड़े कर रखे हैं। मामला पुलिस के अतिक्रमण का होने के कारण नगर निगम या अन्य संबंधित विभाग भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जबकि सच यह है कि अगर पुलिस का अतिक्रमण हटा दिया जाए, तो चौराहे और सर्विस रोड से जाम की समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

विजयनगर चौराहे की स्थिति

नोएडा में कोई रेलवे स्टेशन नहीं होने की वजह से वहां के लाखों निवासी गाजियाबाद रेलवे स्टेशन का उपयोग करते हैं। इसके चलते विजयनगर चौराहे से होकर आने-जाने वाले लोगों की संख्या 24 घंटे बनी रहती है। लेकिन चौराहे पर हर समय मौजूद अतिक्रमण और ट्रैफिक के कारण लोग परेशान रहते हैं। यह स्थिति तब है, जब चौराहे के पास ही विजयनगर कोतवाली स्थित है। पीक ऑवर्स में भी यहां पुलिसकर्मी या होमगार्ड की तैनाती नहीं रहती। इसके चलते ऑटो और ई-रिक्शा चालकों का कब्जा बना रहता है, जिससे आम लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है।

ये भी पढ़े: Nigam का अभियान: बस! कमजोरों का ही अतिक्रमण दिखाई देता है, रसूखदारों पर एक्शन लो तो जानें !

सर्विस रोड पर पुलिस का कब्जा

विजयनगर चौराहे पर थाने की ओर बनी सर्विस रोड पर पुलिस ने मुकदमों से संबंधित वाहन खड़े कर रखे हैं। वहीं, थाने के सामने की मुख्य सड़क पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है। इस कारण सर्विस रोड का कोई उपयोग नहीं हो पाता। कुछ साल पहले पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप से इस सर्विस रोड को अतिक्रमण मुक्त कर उपयोग में लाया गया था, लेकिन अब दोबारा पुलिस और अवैध दुकानदारों ने इसे पूरी तरह पाट दिया है।

चौराहे पर अतिक्रमण और नगर निगम की अनदेखी

विजयनगर कोतवाली के सामने की सर्विस रोड की तरह ही कोतवाली के दूसरी ओर की सर्विस रोड पर भी निजी अस्पताल, दुकानदारों, और ठेली-पटरी वालों का कब्जा है। इन अतिक्रमणों के कारण चौराहे पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। चौराहे के प्रताप विहार वाले हिस्से में भी ठेली-पटरी और ऑटो-रिक्शा चालकों की मनमानी के चलते जाम की समस्या गंभीर हो गई है। बताया जाता है कि इन अवैध दुकानों से निगम और पुलिस के नाम पर अवैध वसूली की जाती है।

ये भी पढ़े: ADVOCATE PROTEST : अपना ही केस हारे, काले कोट वाले

आरओबी बनने के बाद बढ़ी परेशानी

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास बने आरओबी के बाद विजयनगर चौराहे पर आवाजाही में काफी इजाफा हुआ है। शहर आने-जाने के लिए अधिकांश लोग इसी चौराहे का उपयोग करते हैं। इस वजह से दिन के किसी भी समय यहां जाम लगना आम बात हो गई है। लेकिन इस समस्या को हल करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

विधायक जी भी गुजरते हैं चौराहे से

गाजियाबाद के विधायक और बीजेपी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा का आवास भी इस चौराहे के पास ही स्थित है। विधायक जी का रोजाना इस चौराहे से आना-जाना होता है। इसके बावजूद चौराहे पर लगने वाले जाम और सर्विस रोड पर पुलिस के अतिक्रमण को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया गया है।

यदि पुलिस और अन्य अतिक्रमणकारियों को चौराहे और सर्विस रोड से हटा दिया जाए, तो यहां के निवासियों और राहगीरों को जाम से बड़ी राहत मिल सकती है। लेकिन इसके लिए प्रशासन और संबंधित विभागों को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।

ऐसी और खबरों के लिए हमारे सोशल मीडिया फॉलो करे: Twitter Facebook 

Scroll to Top