
पोस्टमार्टम हाऊस से गायब हुई लाश: इन दिनों यूपी के मिर्जापुर की पुलिस के लिए गुमशुदगी का एक मामला खासा सिरदर्द बना है। जो गुम हुआ है, वो कोई नामचीन हस्ती भी नहीं है। वो कोई इंसान भी नहीं है। वो कोई बेशकीमती चीज भी नहीं है। जिंदा इंसानों के अगवा होने या लापता होने के मामले तो आप आए दिन सुनते होंगे। मगर, कभी आपने किसी मुर्दे के गायब हो जाने की बात सुनी है। नहीं सुनी तो हम आपको बता रहे हैं। एक युवक की ट्रेन एक्सिडेंट में मौत हुई। उसकी लाश को पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाऊस में पहुंचा दिया। शव का पोस्टमार्टम भी हो गया। मगर, शिनाख्त होने पर जब परिवार वाले पहुंचे तो देखा कि लाश गायब है।
किसकी है गायब हुई लाश ?
सिंगरोली जिले के रहने वाले राम कपूर का सबसे बड़ा बेटा लुधियाना में नौकरी करता था। ट्रेन से घर लौटते समय वह मिर्जापुर जिले में ट्रेन हादसे का शिकार हो गया। जीआरपी पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। लावारिस हालत में युवक का पोस्टमार्टम हुआ और पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिये लाश की पहचान कराने की कोशिश की तो युवक के परिवार वालों को फोटो से घटना की जानकारी हुई। परिवार वालों ने फोन के जरिये मिर्जापुर पुलिस से संपर्क किया और शव अपने परिवार के सदस्य का होने की बात कही।
ये भी पढ़े: शुरू हो रहा निगम का वसूली अभियान : 3 महीने में टैक्स से जुटाने हैं 143 करोड़
चीरघर पहुंचे तो लाश गायब
परिवार वाले आनन-फानन में मिर्जापुर जिले की कोतवाली चुनार पहुंचे औऱ वहां से पुलिस को साथ लेकर पोस्टमार्टम हाऊस। वहां जाकर जब परिवार वालों को लावारिस लाश दिखाई गई तो देखा कि वहां रखा शव किसी और का था। परिवार वालों ने जब पुलिस द्वारा जारी फोटो वाली लाश की जानकारी मांगी तो पुलिसकर्मी भी सन्न रह गए। पुलिसकर्मियों ने भी पोस्टमार्टम हाऊस पर तैनात कर्मचारियों से शव की बाबत पूछा तो कर्मचारी भी बगलें झांकने लगे। घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई। लाश गायब होने की सूचना से हड़कंप मच गया। खुद इलाके की सीओ भी मौके पर पहुंची और लाश की बाबत पड़ताल की।
परिवार को शक, किसी और को दे दिया शव
मृतक के परिजनों ने आशंका जताई कि संभवत: गलती से पोस्टमार्टम हाऊस पर तैनात कर्मचारियों ने गलती से उनके परिवार के युवक का शव किसी और मृतक के परिवार वालों को सोंप दिया। हालाकि मोरचरी पर दो और लाशें पड़ी हैं। लेकिन उनमें से कोई भी रामकपूर के बेटे की नहीं हैं। इसी के चलते आशंका जताई जा रही है कि किसी अन्य परिवार के लोगों को उनके बेटे की लाश दे दी गई है जिसका वो अंतिम संस्कार भी कर चुके हैं।
लाश गायब होने से मचा है हड़कंप
हालाकि लापरवाही की ये कोई पहली घटना नहीं है। बल्कि इससे पहले भी इस तरह की लापरवाही के मामले सामने आते रहे हैं। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि जिन लोगों को गलत लाश दी गई। उन्होंने शव की पहचान क्यों नहीं की।
मामले की जांच की जा रही-पुलिस
इस मामले में पुलिस के उच्चाधिकारियों का कहना है कि इस बात की पड़ताल की जा रही है कि ये बड़ी लापरवाही कैसे हुई ? आखिर कैसे लाश की अदला-बदली हुई और इस चूक का पता क्यों नहीं चल सका। अफसरों का कहना है कि पड़ताल की जा रही है। जांच में पुलिसकर्मी या फिर पोस्टमार्टम हाऊस के कर्मचारी जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े: Kaushambi Murder Case : ताबड़तोड़ चाकू की बरसात, फिर भी संघर्ष किया पार्क केस पीड़िता ने
परिजन बोले-हमें तो लाश चाहिए
उधर, मृतक के परिवार वाले परेशान हैं। उनका कहना है कि उन्हें बेटे की मौत का तो दुख है ही साथ ही लाश गायब हो जाने से भी वो परेशान हैं। परिवार वालों का कहना है कि जवान बच्चा तो चला गया। कम से कम उसका अंतिम संस्कार विधि विधान से करने का मौका तो हाथ से न जाए। परिवार वाले इसी आस में शव मिलने की बाट जोह रहे हैं।
ऐसी और खबरों के लिए हमारे सोशल मीडिया फॉलो करे: Twitter Facebook