
Acharya Krishnam को भला कौन नहीं जानता। कांग्रेसी भी और हर अन्य गैरकांग्रेसी नेता भी। पिछले काफी समय से कांग्रेस को अलविदा कह चुके प्रमोद कृष्णम इन दिनों कांग्रेस से बेईंतहां नाराज हैं। जबकि उनका बीजेपी और मोदी-योगी-शाह को लेकर प्यार हिंडोले ले रहा है। इसी माहौल में प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस को लेकर कई ऐसी बातें कहीं हैं जिन्हें आपको जानना चाहिए। खास बात ये कही कि गाजियाबाद सहित हर जिले की कांग्रेस में दुर्योधन और दुशासन मौजूद हैं। ऐसे में सवाल ये कि गाजियाबाद की कांग्रेस के दुर्योधन औऱ दुशासन कौन हैं ?
कांग्रेस का पिंडदान हो गया
Acharya Krishnam का कहना है कि अब कांग्रेस पार्टी खत्म हो चुकी है। कांग्रेस में कोई नेता बचा ही नहीं है। एक जमाना था जब कांग्रेस में देशभक्त भी होते थे, नेता भी थे और कार्यकर्ता भी। आज तो स्थिति ये है कि कांग्रेस का पिंडदान हो चुका है।
कांग्रेस में दो-चार नौकर बचे हैं
Acharya Krishnam ने कहा कि एक वक्त था कि कांग्रेस दुनिया की चुनिंदा राजनैतिक पार्टियों में गिनी जाती थी, मगर आज देश छोड़िए गांव-देहात स्तर पर पार्टी का कोई नामलेवा नहीं बचा है। दो-चार हैं तो वो या तो नौकर हैं या फिर नौकरों के भी नौकर
Acharya Krishnam- अपशगुन कराना हो तो कांग्रेसी बुला लो
Acharya Krishnam ने कहा कि मैं जब कांग्रेस में था तो यहां कांग्रेसी आते थे। कल्कि धाम मंदिर के निर्माण पर रोक लगी थी। अब कांग्रेसी नहीं आते तो रोक भी हट गई है और मंदिर का निर्माण भी चल रहा है। प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कांग्रेसी अपशगुनी हैं। इनका कहीं भी जाना अपशगुन है। इन्हें कहीं भी बुला लो सत्यानाश होना निश्चित है।
ज्यादातर कांग्रेसी वामपंथी हो गए
Acharya Krishnam ने कहा कि कांग्रेस की अब कोई विचारधाना नहीं रही। कांग्रेस नेताओं के नाम पर जो दो-चार लोग बचे हैं वो अब वामपंथी हैं। कुछैक को छोड़ दें तो कोई आस्था में विश्वास रखने वाला नहीं है। वामपंथी विचारधारा और सोच को ही मानने वाले हैं। उन्हें न धर्म से कोई लेना-देना है न किसी किसी की धार्मिक भावनाओं या आस्था से।
चापलूसों की पार्टी है कांग्रेस
Acharya Krishnam ने कहा कि अब कांग्रेस की कोई विचारधाना नहीं है। ये पार्टी केवल चापलूसों की पार्टी बनकर रह गई है। कुछ लोग हैं जो केवल चापलूसी ही करते हैं। वही इस पार्टी को इस हालत तक लेकर आए हैं। अब इस पार्टी में न कोई देशभक्त है न राष्ट्रभक्त।
हर जिले में दुर्योधन-दुशासन
Acharya Krishnam ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में हर जिले में दुर्योधन औऱ दुशासन हैं जो पार्टी को खत्म कर रहे हैं। ऐसे लोगों की वजह से बी पार्टी का बंटाढार हो रहा है। इनकी वजह से पार्टी के लिए काम करने वाले कर्मठ लोग छोड़-छोड़कर जा रहे हैं।
बेड़ागर्क करने वाले सारे बुरे ग्रह कांग्रेस में
Acharya Krishnam ने कहा कि सारे बुरे गृह कांग्रेस में जाकर बैठ गए हैं। कांग्रेस में राहू-केतु हैं, तो शंभु-निशंभु भी कुंडली मारे हैं। कांग्रेस में तांडू-मुस्तिष्क हैं तो कई महिसासुर भी हैं। हिरण्यकश्यप भी कांग्रेस में मौजूद हैं।
राहुल पर जमकर बरसे
जो अपने पूर्वजों का सम्मान नहीं करता भला वो किसी और का सम्मान क्या करेगा। राहुल गांधी पूर्वजों का, भारत माता का सम्मान नहीं करते, देश के प्रधानमंत्री का सम्मान नहीं करते, राहुल गांधी किसी का सम्मान नहीं करते। प्रमोद कृष्णम ने ये बात गृहमंत्री अमित शाह के उस बयान को लेकर कही जिसमें उन्होंने राहुल गांधी पर संविधान का अपमान करने का आरोप लगाया था। प्रमोद कृष्णम ने कहा कि जो शख्स अपने पूर्वजों का सम्मान नहीं करता वो भला संविधान का सम्मान कैसे करेगा।
राहुल गमले में उगे नेता, अमित शाह बरगद
Acharya Krishnam ने कहा कि राहुल गांधी गमले में उगे पौधे की मानिंद राजनीति में आए नेता हैं जबकि अमित शाह राजनीति के बरगद हैं। उन्होंने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल के बाद अमित शाह देश के पहले ऐसे गृहमंत्री हैं जिन्होंने दमदारी के साथ 370 हटाने जैसा फैसला लिया।
यूपी के कुछ फर्जी नेता योगी के विरोधी
जेंट्स टेलरों के महिलाओं का नाप लेने पर रोक के योगी सरकार के फैसले पर उन्होंने कहा कि योगी सरकार में हर दिन प्रदेश हित में फैसले लिए जा रहे हैं, मगर कुछ यूपी में फर्जी नेता घूम रहे हैं जो योगी सरकार के जनहित के फैसलों पर टिप्पणियां करते हैं।
लव-जेहाद पर ये कहा
लव-जेहाद की की घटनाओं पर आचार्य ने कहा कि जहां लव होता है, वहां जेहाद नहीं होता और जहां जेहाद होता है वहां लव नहीं होता। जो ये कहता है गलत है। प्रमोद ने कहा कि कुरान झूठ बोलने वाले को मुसलमान मानता ही नहीं है। जो झूठ की बुनाद पर ये सब करते हैं वो मुसलमान हैं ही नहीं।
ये भी पढ़े:
- Congress में घमासान : अपनों को कोस रहे, BJP का कर रहे गुणगान
- सुरेंद्र गोयल के बेटे की राजनैतिक महत्वकांक्षाओं का अंत ?
ऐसी और खबरों के लिए हमारे सोशल मीडिया फॉलो करे: Twitter Facebook