CHATH FESTIVAL : व्यवस्थाएं देख बोले पूर्वांचली : हे छठी मैया, हर बार कराओ चुनाव

chath-festival

Chath Festival: गाजियाबाद की विधानसभा संख्या 56 पर उप-चुनाव हो रहा है। चुनाव भी तब हो रहा है जब बीच में पूर्वांचल समाज का सबसे प्रमुख पर्व छठ पड़ा। हर बार की तरह न तो छठ व्रतियों को गंदे पानी में खड़ा होना पड़ा और ना ही गंदगी और अव्यवस्थाओं के बीच पूजन-अर्चन करना पड़ा। क्या मेयर, क्या नगर आयुक्त और क्या जिलाधिकारी कई-कई बार घाटों पर तैयारियों का जायजा लेते दिखाई दिए। यही नहीं इस बार तो हिंडन नदी के किनारे पूजा के लिए गंगाजल के एक दो नहीं बल्कि छह-छह टेंकर पूजा से पहले ही खड़े कर दिए गए।

जनप्रतिनिधि भी बीच-बीच में छठी मईया और उनके बहाने से अपने वोटर्स को साधने में जुटे रहे। चाहें बीजेपी प्रत्याशी संजीव शर्मा हों या फिर अन्य किसी दल का उम्मीदवार किसी ने भी क्षेत्र वासियों को छठ पर्व की बधाई देने में न तो कोताही बरती और ना ही कंजूसी की। सभी दलों के नेताओं की तरफ से भी पूर्वांचल समाज को साधने के लिए सोशल मीडिया के जरिये फोटो और वीडियो संदेशों की भरमार रही।

Chath पर चकाचक व्यवस्था देख बोले-हर साल हो कोई चुनाव

पूरे शहर में जगह-जगह घाटों और उनके आस-पास की व्यवस्थाओं को देखकर इस बार पूर्वांचली समाज के लोग खासे प्रसन्न दिखे। वजह भी थी खुश होने की। हर बार की तरह न तो हिंडन में गंदा और बदबूदार पानी था, और ना ही हिंडन नदी के आस-पास गंदगी और कूड़े का अंबार। चुनावी मौसम में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया था। दिन-रात की शिफ्ट में सफाई कर्मचारियों की डयूटियां लगाई गईं थीं। जाम के झाम से छठ पूजा के लिए आने वाले लोगों को दिक्कत न हो इसके लिए इस बार रूट डायवर्जन की व्यवस्था भी पहले की अपेक्षा कहीं ज्यादा दुरूस्त रही।

लोगों ने व्यवस्थाओं को देखकर संतोषष जताने के साथ ये भी कहा कि काश ! हर बार छठ के मौके पर यदि चुनाव हो, तो इसी तरह के चकाचक इंतजाम के बीच मां छठी की पूजा अर्चना निर्विघ्न संपन्न हो जाया करे।

डीएम-आयुक्त का लगातार निरीक्षण

हालाकि नगर निगम इस बार दीपावली से पहले से ही छठपूजा की तैयारियों में जुट गया था। मगर सोमवार से निगम की तैयारियों का एक-एक अपडेट मीडिया को दिया जाना शुरू हो गया। घाटों पर काम करवाने के अफसरों के फोटो भी मीडिया को भेजे जाने लगे। यही नहीं बुधवार को खुद जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक हिंडन के छठ घाट पर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। बहस्पतिवार की सुबह भी नगरआयुक्त के साथ अन्य अफसरों ने घाट की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

महापौर भी रात में गईं निरीक्षण करने

हालाकि हर साल महापौर और नगरआयुक्त का निरीक्षण साथ-साथ होता है, मगर इस बार तनातनी के चलते नगर आयुक्त जिलाधिकारी के साथ घाट का निरीक्षण करते दिए तो महापौर सुनीता दयाल बुधवार की रात अकेले ही घाट पर निरीक्षण करने पहुंचीं। ताज्जुब की बात ये कि उनके साथ कोई निगम का उच्चाधिकारी घाट पर नहीं पहुंचा।

हर प्रत्याशी को आई छठी मैया और पूर्वांचलियों की याद

चुनावी मौसम है। पूर्वांचली वोटर भी गाजियाबाद विधानसभा सीट पर खासा ज्यादा है, लिहाजा किसी भी दल के प्रत्याशी ने छठ पर्व और इसे मनाने वाले पूर्वांचल समाज की अनदेखी करने की हिमाकत नहीं की। बृहसस्पतिवार को दिन निकलते ही सभी प्रत्याशियों ने अपना सबसे पहला पोस्ट सोशल मीडिया पर छठ पूजा की बधाईयों का ही डाला। बीजेपी प्रत्याशी संजीव शर्मा हों, सपा-कांग्रेस उम्मीदवार सिंघराज सहित सभी की तरफ से बधाईयां देने और जगह-जगह छठ पूजा में शिरकत करने का सिलसिला चलता रहा।

ये भी पढ़े:

ऐसी और खबरों के लिए हमारे सोशल मीडिया फॉलो करे: Twitter Facebook

Scroll to Top