Yogi Ji बोले ! सबकुछ तो है, बताओ क्या नहीं ? BJP वाले वोट मांगने आएं तो बताना जरूर

yogi-ji-in-gzb

Yogi Adityanath Ji हमारे परम आदरणीय, यशस्वी मुख्यमंत्री हैं। शुक्रवार को वो गाजियाबाद आए। पन्ना प्रमुखों की बैठक में आए। गाजियाबादियों को संबोधित किया। समाजवादी पार्टी को भर-भर कर सुनाया, बताया और जताया कि उनके राज में क्या हाल रहा। Yogi Ji एम्स के सेंटर और दूधेश्वर नाथ कोरिडोर का सपना फिर से जिंदा करके भी चले गए।

साथ ही ये भी सवाल गाजियाबादियों से करके गए कि बताओ स्मार्ट सिटी बना दी, मेट्रो, हवाई अड्डा, रेपिड रेल तक दे दी क्या नहीं दिया ? हालाकि ये बात बुलंद गाजियाबाद पहले भी उठाता रहा है कि जिले के सरकारी तंत्र औऱ नेता-जनप्रतिनिधियों ने हमारे मुख्यमंत्री को भरमा रखा है। वरना पहले भी और शुक्रवार को भी Yogi Ji गाजियाबादियों से न पूछते कि बताओ क्या नहीं मिला। तो मेरा कहना है कि वोट मांगने के लिए आपके घऱ तक पहुंच रहे भाजपाईयों को ये जरूर बताएं कि उन्हें निगम से लेकर केंद्र और प्रदेश की सत्ता पर दशकों से काबिज रहने के बावजूद बीजेपी की सरकार क्या नहीं दे सकी ?

Yogi Ji ने कहा है- जरूर पूछना हर भाजपाई से

  • 20 साल से ज्यादा वक्त से गंगाजल प्लांट लाईन पार में है। गाजियाबाद की कितनी आबादी को गंगाजल पीने को मिल रहा है ?

  • सफाई, नाली-खड़ंजों की हालत, सीवर निकासी जैसे मुद्दों की हकीकत जरूर पूछना।
  • स्वास्थ्य सेवाएं कितनी बेहतर हैं और कितनी बेहतर हुई हैं इस सवाल का जवाब भी मांगना।
  • मोदीजी के द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य लाभ के लिए शुरू की गई आयुष्मान योजना का लाभ क्या महानगर के सबसे बड़े निजी अस्पताल यशोदा समेत बाकी अस्पताल वाले दे रहे हैं इसकी बाबत भी सवाल जरूर करना।
  • क्या थाने-चौकियों पर सुनवाई के मामले में बिना सिफारिश, बगैर रसूख या पैसे के बूते सुनवाई होने लगी है इससे जुड़े सवाल भी करना।
  • क्या राशन व्यवस्था में सुधार हो गया। क्या राशन की दुकानों पर अब लोगों को लाईन में नहीं लगना पड़ता ये सवाल भी एक बार उठाना।

  • क्या बिजली-नगर निगम, जीडीए दफ्तरों में गरीब और बगैर सिफारिश वालों की सुनवाई हो रही है ये सवाल भी जरूर उठाना।
  • क्या बीजेपी के जनप्रतिनिधि और नेता आपकी समस्याओं को हल कराते हैं, ये सवाल भी वोट मांगने आने वाले नेताजी के सामने जरूर रखना।

  • एनएच-9 के बनने से लाईन पार क्षेत्र के लोगों को कितनी राहत मिली और कितनी आफत बढ़ी इस बाबत भी वोट मांगने वालों से सवाल जरूर करना।    
  • दूधेश्वरनाथ मंदिर सुबह-शाम जाने वाले लोग बीजेपी नेताओं को से ये भी जरूर पूछना कि जिस मंदिर के नाम पर वोट मांगे जा रहे हैं उस तक लाईन पार वासियों के जाने के लिए बने गऊशाला अंडर पास में नाली का गंदा पानी खत्म कराने के लिए उनके जनप्रतिनिधियों ने आज तक क्या किया।
  • क्या दूधेश्वर नाथ मंदिर के आस-पास लगने वाली कबाड़ियों की दुकानों के बाहर खड़े वाहनों और रखे कबाड़ की वजह से जाम का झाम खत्म हो गया।
  • रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाली दशकों से टूटी पड़ी मिल्ट्री केंटीन से माधोपुरा, सेक्टर-9 जी ब्लाक से मोहन द्वार तक और पुराना विजयनगर में मालू की डेयरी से लेकर हेमराज की गली तक आने वाली सड़क, एसएसके पब्लिक स्कूल से उत्सव भवन तक जाने वाली सड़कों का निर्माण दशकों बाद भी क्यों नहीं हुआ ?
  • विजयनगर बाईपास के दूसरी तरफ रहने वाले हजारों परिवारों को बाईपास के विस्तार की वजह से आवाजाही में होने वाली दिक्कत को दूर करने के लिए क्या कराया ? पिछले 10 साल में कौन सा नया सरकारी स्कूल या कॉलेज लाईन पार क्षेत्र में खुलवाया।
  • क्या आरटीई के तहत होने वाले दाखिलों का शत-प्रतिशत लाभ बीजेपी के नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने लोगों को दिलवाया।  

ये भी पढ़े:

ऐसी और खबरों के लिए हमारे सोशल मीडिया फॉलो करे: Twitter Facebook

Scroll to Top