Christmas और New Year पर जमकर धमाल मचाने की प्लानिंग करने वालों के लिए ये खबर अच्छी है। यदि आप यूपी में रहते हैं, तो योगी सरकार ने शराब के शौकीनों के जरिये राजस्व में बढ़ोतरी करने के साथ-साथ Christmas और New Year Party की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए एक अहम फैसला लिया है। इस फैसले से जहां सरकार को करोड़ों के राजस्व में बढ़ोतरी की उम्मीद है, वहीं माना जा रहा है कि शाम की दवा के शौकीनों को भी इससे खासा फायदा होगा।
ये फैसला लिया है सरकार ने
योगी सरकार के आबकारी विभाग ने फैसला लिया है कि Christmas से पहले, यानी 24 दिसंबर को और Christmas के दिन यानी 25 दिसंबर को शराब की दुकानों को एक घंटा ज्यादा देर तक खोला जाएगा। ठीक इसी तरह का फैसला 31 दिसंबर की रात के लिए भी लिया गया है। New Year की रात, पूरे यूपी में शराब के ठेके रात 11 बजे तक खुले रहेंगे।
ये भी पढ़े: फर्जी पत्रकारों से सावधान ! दर्जनों चला रहे फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने की दुकान
यूं लेना पड़ा फैसला
दरअसल, पहले यूपी में शराब के ठेके सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक खुलते थे। मगर कानून व्यवस्था के दृष्टिगत सरकार ने यह निर्णय लिया था कि शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक ही खुलेंगी। सरकार के इस फैसले से जहां कानून व्यवस्था संभालने वाले पुलिसकर्मियों को राहत मिली, वहीं कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जो लोग दिनभर काम के बाद रात में आराम से दो पैग के साथ सुकून चाहते थे, उन्हें 10 बजे ठेके बंद होने की वजह से दिक्कत होती थी।
राजस्व बढ़ोतरी का लाभ
दिल्ली में शराब के ठेकों के खुलने के समय को ध्यान में रखते हुए, यूपी सरकार ने यह फैसला लिया है कि Christmas और New Year के पर्व पर शराब की बिक्री में इजाफा करके राजस्व को बढ़ाया जा सकता है। इसी सोच के साथ योगी सरकार के आबकारी विभाग ने Christmas और New Year पर ठेकों को एक घंटा ज्यादा खोलने का निर्णय लिया है। जाहिर है कि इसके पीछे मंशा यूपी की इकोनॉमी को मजबूती देने की है, और ऐसा होने की पूरी उम्मीद है।
ये भी पढ़े: News Nation चैनल पर लगने वाला है ताला, 90 फीसदी स्टाफ की छुट्टी
खाकी वालों की बढ़ी सिरदर्दी
इसमें कोई शक नहीं कि तीन दिन एक घंटा ज्यादा शराब के ठेके खुलने से सरकार को राजस्व बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा। मगर, इस फैसले से Christmas और New Year पर कानून व्यवस्था संभालने वाली पुलिस को अतिरिक्त मेहनत करनी होगी। जाहिर है, इन खास मौकों पर शराब के शौकीन ज्यादा धमाल मचाएंगे, जो पुलिस के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है।
बॉर्डर एरिया के दुकानदारों को ज्यादा लाभ
यूपी के बॉर्डर एरिया वाले शराब के दुकानदारों को सरकार के इस फैसले से ज्यादा फायदा होगा। खासतौर पर गाजियाबाद, बागपत और गौतमबुद्ध नगर जिलों में दिल्ली से सटे बॉर्डर पर स्थित सरकारी शराब की दुकानों के मालिकों को बड़ा लाभ मिलने की संभावना है। चूंकि दिल्ली में शराब के ठेके रात 10 बजे तक बंद हो जाते हैं, योगी सरकार की ओर से Christmas और New Year पर दी गई यह छूट उनके लिए बिक्री में इजाफा करेगी। दिल्ली के लोग एक घंटे ज्यादा खुले ठेकों का लाभ लेने यूपी का रुख करेंगे, जिससे इन दुकानदारों की बिक्री बढ़ेगी।
Christmas और New Year की मौज-मस्ती के दौरान यूपी सरकार का यह कदम राजस्व बढ़ाने के साथ-साथ नागरिकों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। हालांकि, इससे पुलिस को ज्यादा मेहनत करनी होगी, लेकिन सरकारी खजाने में इजाफा सुनिश्चित है।
ऐसी और खबरों के लिए हमारे सोशल मीडिया फॉलो करे: Twitter Facebook


