
Gaur Siddhartham Society: यदि आप कनेक्टिविटी के लिहाज से आज की तारीख में सबसे ज्यादा आरामदायक माने जाने वाले दिल्ली से सटे सिद्धार्थ विहार और प्रताप विहार, गाजियाबाद में फ्लैट खरीदने की सोच रहे हैं, तो जरा सावधानी बरतें। कहने को भले ही यह इलाका नोएडा-ग्रेटर नोएडा और दिल्ली से सटे ट्रांस हिंडन के कई पॉश इलाकों को गंगाजल की सप्लाई करने वाले गंगाजल प्लांट के दायरे में आता है, मगर स्थिति यह है कि यहां की गौर सिद्धार्थम जैसी महंगी सोसायटीज में भी दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि यूपी सरकार के जिला स्वास्थ्य विभाग की जांच में यह खुलासा हुआ है।
हो सकता है कि इस इलाके की अन्य सोसायटीज में भी लोग इसी प्रकार दूषित पानी पीने को मजबूर हों और बीमार पड़ रहे हों।
ये भी पढ़े: भाजपाई बनो, Fraud करो, नहीं होगी FIR
यह हुआ है खुलासा
जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम को सितंबर महीने में शिकायत मिली थी कि विजयनगर के सिद्धार्थ विहार की पॉश सोसायटी Gaur Siddhartham में पीने का पानी गुणवत्ता के लिहाज से ठीक नहीं है। विभाग की टीम ने 24 सितंबर को सोसायटी में पानी का नमूना लिया। जांच के दौरान पानी की गुणवत्ता में खामी पाई गई। कई स्थानों से लिए गए नमूनों की जांच में खुलासा हुआ कि पानी पीने योग्य नहीं है। विभाग ने सोसायटी के मेंटिनेंस का काम देखने वाली टीम को नोटिस जारी कर इस पर ध्यान देने को कहा। टीम ने पानी की गुणवत्ता सुधारने का आश्वासन दिया, लेकिन सुधार नहीं हुआ।
इसके बाद, 19 नवंबर को जिला स्वास्थ्य विभाग ने फिर से Gaur Siddhartham में टीम भेजी और छह अलग-अलग जगहों से पानी के नमूने लिए। लेकिन जांच में पानी दूषित पाया गया। एक बार फिर सरकारी टीम को आश्वासन दिया गया, परंतु स्थिति जस की तस रही।
16 दिसंबर को विभाग की टीम ने Gaur Siddhartham सोसायटी का तीसरी बार दौरा किया और पांच अलग-अलग घरों से पानी के नमूने लिए। जांच में फिर से असंतोषजनक परिणाम मिले।
इसके अगले ही दिन, 17 दिसंबर को चौथी बार जांच की गई। इस बार भी विभिन्न टावरों और टैंकों से लिए गए छह नमूने दूषित पाए गए।
ये भी पढ़े: Khaki: अधिकारी को रिश्वत के नाम पर २ लाख ठगने वाले को संरक्षण क्यों ?
पांचवीं बार फिर जांच

सरकारी मशीनरी अक्सर कमजोरों पर ही सख्त एक्शन लेती है। यही कारण है कि सोमवार को जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पांचवीं बार Gaur Siddhartham का दौरा किया और छह अलग-अलग स्थानों से पानी के नमूने लिए। देखना यह होगा कि क्या पहली चार बार की तरह इस बार भी लापरवाही और बेपरवाही सामने आती है।
गंगाजल सप्लाई के बावजूद Gaur Siddhartham में दूषित पानी
दुख की बात यह है कि Gaur Siddhartham जैसी पॉश सोसायटी लाइन पार क्षेत्र में स्थित है। यह वही इलाका है जहां से गंगाजल प्लांट से गौतमबुद्ध नगर और हिंडन पार क्षेत्र के लाखों पॉश इलाकों में स्वच्छ गंगाजल की आपूर्ति की जाती है। लेकिन, यहां की सोसायटीज को दूषित पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। यह एक गंभीर समस्या है, जिसका समाधान अधिकारियों और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को मिलकर खोजना चाहिए।
ये भी पढ़े: SIMS: पेरेंट्स सावधान ! आपके बच्चों को मिल रहे छिपकली वाले पकवान
यह है लाइन पार क्षेत्र
लाइन पार क्षेत्र गाजियाबाद विधानसभा का वह इलाका है, जहां विधानसभा के 70% लोग निवास करते हैं। पहली बार ऐसा हुआ है कि इस विधानसभा के विधायक भी इसी इलाके में रह रहे हैं। इसके बावजूद, यहां की पॉश सोसायटीज में पानी की गुणवत्ता की स्थिति बेहद खराब है। हाल ही में जिला स्वास्थ्य विभाग की जांच में Gaur Siddhartham Society में दूषित पानी की आपूर्ति का खुलासा यह बताने के लिए काफी है कि इस तेजी से विकसित हुए क्षेत्र के सबसे महंगे इलाके की सबसे बड़ी सोसायटीज में भी हालात चिंताजनक हैं।
ऐसी और खबरों के लिए हमारे सोशल मीडिया फॉलो करे: Twitter Facebook