Ghaziabad Yog divas: डिप्टी सीएम संग जनप्रतिनिधि-अफसरों ने किया योग

निजी कॉलेज में हुआ भव्य आयोजन

01

गाजियाबाद के मोहन नगर स्थित एक निजी कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग, कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप, शहर विधायक संजीव शर्मा, लोनी विधायक नंदकिशोर गूर्जर और जिलाधिकारी दीपक मीणा, नगर आयुक्त समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने योग किया।

 

ये बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग स्वस्थ तन और स्वस्थ मन का माध्यम है। उन्होंने हर व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ अपनी मां के नाम पर लगाने का भी आह्वान किया, जिसे उन्होंने असली पर्यावरण संरक्षण बताया। कार्यक्रम में महापौर सुनीता दयाल, पूर्व महानगर अध्यक्ष अजय शर्मा, महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल समेत तमाम जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Scroll to Top