GMC Corruption: मंत्रीजी ने पूछा ! क्यों नहीं ले रहे भ्रष्टचार के आरोपों से घिरे अफसर पर एक्शन?

gzb GMC corruption

गाजियाबाद नगर निगम (GMC) में भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे नगर  स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मिथलेश पर कार्रवाई न होने को लेकर गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री और सीनियर आईपीएस अफसर रहे असीम अरूण ने नाराजगी व्यक्त की है और सवाल पूछा है कि ऐसे अफसरों पर एक्शन क्यों नहीं लिया जा रहा है?यह घटनाक्रम तब सामने आया है जब GMC में भ्रष्टाचार की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। मंत्रीजी ने साफ तौर पर अधिकारियों और महापौर से इस मामले में जवाब मांगा है और सख्त कार्रवाई करने को कहा  हैं। इस मामले में आगे क्या होता है, यह देखना महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि यह गाजियाबाद नगर निगम में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है।

प्रभारी मंत्री असीम अरूण ने पूछा

gzb GMC-3

दरअसल, पिछले दिनों गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री असीम अरूण से गाजियाबाद के कुछ पार्षदों और पार्षद पतियों की तरफ से लिखित शिकायतें की गई थीं। शिकायत पत्रों में गाजियाबाद नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश को लेकर भ्रष्टाचार के आरोपों की पूरी फेहरिस्त भेजी गई थी। इस फेहरिसत में उनके खिलाफ प्रकाश में आए तेल चोरी मामले कर्मचारियों की फर्जी हाजिरी दर्शाकर लाखों रुपये रोजाना का किया जा रहा वेतन घोटाला, डस्टबिन घोटाले सहित स्ट्रीट लाइट घोटाले स मेत दर्जन भर मामले प्रभारी मंत्री के संज्ञान में डाले गए थे। सीनियर आईपीएस रहे असीम अरूण को शिकायत पत्र के माध्यम से बताया गया कि स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा किए जा रहे इन घोटालों में निगम से जुड़े कुछ बड़े और छोटे अफसर-कर्मचारी भी शामिल हैं। मंत्री को बताया गया कि इसी के चलते डॉ.मिथलेश का तबादला सीएमओ ऑफिस होने के बावजूद उन्हें रिलीव नहीं किया जा रहा। यहां तक कहा गया कि इसी के चलते नगर आयुक्त और महापौर भी डॉ.मिथलेश को रिलीव करने में रूचि नहीं दिखा रहे। प्रभारी मंत्री से डॉ. मिथलेश के कार्यकाल में हुए तमाम घोटालों की जांच और उनको नगर निगम से रिलीव कराकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और उनको संरक्षण देने वाले अफसर-जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जांच कराकर दोषियों पर भी कार्रवाई कराने की मांग की गई थी।

मंत्रीजी ने कहा ! एक्शन लो

gzb ुGMC-1

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तमाम शिकायती पत्रों का संज्ञान लेते हुए प्रभारी मंत्री असीम अरूण ने महापौर सुनीता दयाल को एक कड़ा पत्र भेजा है। इसमें डॉ.मिथलेश को लेकर लगे तमाम आरोपों पर गंभीर फैसले लेने के साथ-साथ उन्हें रिलीव नहीं करने की बाबत सवाल भी पूछे गए हैं। साथ ही कहा गया है कि जल्द से जल्द उन्हें रिलीव कराकर मामलों की गंभीरता से जांच कराई जाए।

Scroll to Top