
Growth in Smart City: चौराहे-तिराहों पर लगे Smart City के बड़े-बड़े बोर्ड जो सब्जबाग आपको दिखा रहे हैं, अगर उनकी हकीकत से रू-ब-रू होना है, तो कृपया आप आएं वार्ड नंबर 26 में बीजेपी पार्षद कंहैया लाल के घर। उनके घर के ठीक सामने बने पार्क को देखिए। उसमें बने सामुदायिक केंद्र को निहारिये और पार्क के एक कोने पर बने शौचालय को देखिए। सामुदायिक केंद्र की हालत देखकर आप बखूबी समझ जाएंगे कि जब सत्तारूढ़ दल के पार्षद महोदय के घर के बाहर के पार्क में हालात ये हैं तो बाकी शहर की हालत क्या होगी ?
सेक्टर-नौ एल ब्लाक में रहते हैं कंहैया लालजी
वार्ड नंबर 25 यानि सेक्टर-नौ विजयनगर का वो इलाका जहां से सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ का लाईनपार क्षेत्र में पहला रोड शो शुरू हुआ था। ये वो वार्ड है जहां बीजेपी के वर्तमान मंडल अध्यक्ष देवेंद्र त्रिपाठी भी रहते हैं। वर्तमान पार्षद कंहैया लाल का ये इलाका वो इलाका है जहां के रहने वाले उप-चुनाव में सपा प्रत्याशी सिंघराज भी हैं। बावजूद इसके इस इलाके के उस पार्क की हालत देखिये जो पार्षद महोदय के घर के ठीक सामने है आप शहर में विकास के दावों की हकीकत खुद-ब-खुद समझ जाएंगे।
ये भी पढ़े: Zila Ghaziabad : लो कर लो बात ! अब सड़कें भी होने लगीं चोरी
संजीव शर्मा को इस इलाके ने दिए रिकॉर्ड वोट
सिंघराज का गृह क्षेत्र होने के बावजूद इस इलाके ने बीजेपी प्रत्याशी और महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा को रिकॉर्ड मत दिलाए। वार्ड 25 से जितने वोट संजीव शर्मा को मिले इतने वोट कभी बीजेपी के किसी पार्षद, किसी विधायक या किसी सांसद को भी लोगों ने नहीं दिए। बावजूद इसके इस पार्क, इसमें बने सामुदायिक केंद्र और यहां बने शौचालय की हालत बता रही है कि विकास के जितने दावें किए जाते हैं, हकीकत इसके एकदम उलट है।
ये कहना है पार्षद महोदय का
पार्षद कंहैया लाल से जब इस पार्क, सामूदायिक केंद्र की हालत और शौचालय के हालात की बाबत पूछा गया तो उनका अलग ही तर्क था। पार्षद महोदय ने शौचालय में उखड़े बिजली के बोर्ड को लेकर कहा कि इलाके में मौजूद चोर-उचक्कों का ये काम है। शौचालल में गंदगी को स्वीकरते हुए उन्होंने इसे ठीक कराने की बात कही। साथ ही कहा कि इस पार्क की हालत ठीक कराने के लिए उन्होंने निगम में प्रस्ताव भेज रखा है। लेकिन पार्षद ने कहा कि बजट के अभाव में प्रस्ताव पर काम ही नहीं हो पा रहा है।
और पार्कों में चल रहा है काम
पार्षद महोदय ने बताया कि उनके वार्डों में कई पार्क हैं। उनमें भी काम चल रहा है। जो बजट मिला है उसमें थोड़ा-थोड़ा काम कराया जा रहा है। पार्षद ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस पार्क की दशा को भी सुधारने का काम होगा।
ये भी पढ़े: Yogi ji! आपको पप्पू बना रही गाजियाबाद की नौकरशाही
ये बोले पूर्व पार्षद अमित पंत

इस वार्ड के पूर्व पार्षद एडवोकेट अमित पंत का इस मामले पर कहना है कि इस पार्क में शौचालय, सामूदायिक केंद्र से लेकर तमाम कार्य उन्होंने अपने कार्यकाल में कराए थे। सत्तारूढ़ दल से नहीं होने के बावजूद ये तमाम विकास कार्य उन्होंने कराये। मगर सत्तारूढ़ दल बीजेपी जिसकी केंद्र-प्रदेश में सरकार है।
जिले में सांसद से लेकर विधायक तक इस पार्टी के हैं। निगम में मेयर भी बीजेपी की हैं। बहुमत भी बीजेपी का है और इलाके के पार्षद भी बीजेपी के। बावजूद इसके वर्तमान बीजेपी पार्षद उनके द्वारा अपने कार्यकाल में कराए विकास कार्यों को सुचारू रख पाने में भी नाकाम साबित हो रहे हैं। ये हालत हास्यपद है। उन्होंने कहा कि यदि पार्षद मजबूती से प्रयास करते तो इस निम्न वर्ग बाहुल्य इलाके को मिली सामूदायिक केंद्र, शैचालय और पार्क जैसी सौगातों की यूं बेकदरी न होती।
ऐसी और खबरों के लिए हमारे सोशल मीडिया फॉलो करे: Twitter Facebook