
जिले में शीत लहर यानि Cold Wave का आगाज हो रहा है। लिहाजा, जिले के स्वास्थ्य विभाग ने बाकायदा एडवाइजरी करके लोगों को सतर्क रहने को कहा है। खासकर, उन लोगों को ज्यादा सावधान रहने को कहा है जो पहले से ही दिल और दमा की बीमारियों के शिकार हैं। इसके साथ ही बच्चों और बुजुर्गों को विशेष एहतियात रखने की सलाह दी गई है।
ये जारी की गई है एडवाइजरी
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला सर्विलांस अधिकारी की ओर से जारी एडवाइजरी में न सिर्फ शीत लहर से बचने को कहा गया है, बल्कि लोगों को किस तरह से सावधानियां बरतनी हैं। इस पर भी रोशनी डाली गई है। ठंड के मौसम में किस-किस तरह के लोगों को ज्यादा दिक्कतों से दो-चार होना पड़ सकता है, इसका भी जिक्र किया गया है, जबकि उससे बचाव के उपाय भी बताए गए हैं।
इन बीमारियों का है खतरा
स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी के मुताबिक सर्दी, खांसी-जुकाम, फ्लू निमोनिया, ब्रोन्काइटिस और दिल की बीमारियों के बढ़ने का सबसे ज्यादा खतरा है। इनके अलावा ठंड के मौसम में उकेलेपन और अवसाद की समस्या से भी लोग दिक्कत में आ सकते हैं। सलाह दी गई है कि लोग अपने मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें। जरूरत पड़े तो मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से परामर्श भी कर लें।
इन नौ टिप्स का रखें ध्यान
- Cold wave के दौरान शरार को गर्म रखने के ले ऊनी कपड़े पहने, ताकि शरीर का तापमान सामान्य बने रहने के साथ-साथ सर्दी से बचाव रहे। सिर, हात-पांव को ठंडी हवा से बचाकर रखने की सलाह भी एडवाइजरी में दी गई है।
- ठंड के मौसम में शरीर को ऊर्जा की जरूरत होती है। लिहाजा सलाह दी गई है कि गर्म और पोष्टिक भोजन के साथ ताजे फल, सब्जियां, दलिया, सूप और गर्म पदार्थ चाय-दूध और कॉफी का सेवन करते रहें।
- सूखे और ठंडे मौसम में शरीर डिहाइड्रेट हो सकता है। लिहाजा ठंड के बावजूद पर्याप्त पानी पीने की आदत बनाए रखें। गर्म पानी पीने से शरीर का तापमान सामान्य रहेगा और सर्दी से बी राहत मिलेगी। लिहाजा गर्म और गुनगुने पानी का सेवन करें।
- छोटे बच्चों को सर्द मौसम में हमेशा गर्म कपड़े पहनाकर रखें और बाहर निकलने से रोकें। कोशिश करें की शीत लहर में वे घर में अंदर ही रहें।
- बच्चों की ही तरह बुजुर्गों को भी गर्म कपड़ों में पैक रहने और घर में रहने की सलाह दी गई है। सात ही अपने स्वास्तिय की नियमित जांच कराने को कहा गया है।
- शारीरिक गतिविधि से शरीर का तापमान बढ़ता है। मगर स्वास्थ्य विभाग की सलाह है कि हल्का शीत लहर में हल्का व्यायाम ही करें।
- शीत लहर में भी यदि बाहर जाना है, तो सभी गर्म कपड़ों का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करें, ताकि सर्दी से बचा जा सके।
- ठंड औऱ कोहरे में दृश्यता कम होती है। लिहाजा, गाड़ी चलाते समय गति पर नियंत्रण रखने के साथ-साथ गाड़ी की लाईट्स का सही इस्तेमाल करें।
- यदि ठंड की वजह से किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्या होती है, या कोई आपातकालीन स्थिति बनती है तो तुरंत नजदीक के अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र या आपातकालीन सेवाओं से संपर्क करें।
बाजार में बिकने लगे हैं गरीब-अमीरों के मेवे
मौसम बदलने के साथ ही बाजारों में हर तरफ गरीब और अमीरों के मेवे की दुकानें भी सज गईं हैं। जहां महंगे ड्राई फ्रूट्स मॉल्स और बड़ी दुकानों पर नजर आने लगे हैं। तो दूसरी तरफ गरीबों का मेवा कही जाने वाली मूंगफली की दुकानें और ठेलियों-पटरियों पर इसे बेचने वाले भी हर जगह दिखने लगे हैं। लिहाजा अपनी क्षमता के अनुरूप इनका भी नियमित इस्तेमाल करें।
मांसाहारियों पर बहुतेरे नुस्खे
मांसाहार करने वाले अंडे से लेकर चिकन मटन का सेवन करने के साथ-साथ सूप का इस्तेमाल करके भी सर्दी यानि cold wave से खुद को और परिवार को बचा सकते हैं। लेकिन इतना जरूर ध्यान रखें कि जरूरत से ज्यादा सेवन भी आपकी मुश्किलें बढ़ा सकता है। लिहाजा हेल्दी सीजन का लुत्फ उठाते हुए खुद को और परिवार के बाकी सदस्यों को भी सर्दी के कहर से बचाकर रखें।
ये भी पढ़े:
- कौशांबी पर एक्शन में महानगर की सरकार : सफाई नायक पर गाज, प्रदूषण पर पार्षद-आरडब्लूए संग कवायद
- खत्म हुई तकरार : जारी रहेगी वकीलों की अनिश्चितकालीन हड़ताल
ऐसी और खबरों के लिए हमारे सोशल मीडिया फॉलो करे: Twitter Facebook