Dhananjay Sharma ने कहा युवाओं की आवाज़ को बल देने वाला हो नेता

गाज़ियाबाद। भाजयुमो के राष्ट्रीय सदस्य धनंजय शर्मा ने विधानसभा उपचुनाव व चुनावी मैदान में उतरने वाले नेताओं को लेकर कुछ निजी सुझाव साझा किए हैं। युवा नेता धनंजय शर्मा ने कहा कि गाजियाबाद का निवासी और युवा राजनीतिक कार्यकर्ता होने के नाते मैं मानता हूं कि हमारे शहर को ऐसे नेता की ज़रूरत है जो युवाओं की उम्मीदों को सही मायनों में समझे। गाज़ियाबाद एक मेट्रो सिटी है और दिल्ली के पास है, लेकिन हमारे युवाओं को अब भी शिक्षा, नौकरियों और विकास के अवसरों की आवश्यकता है ताकि वे एक शहरी जीवन शैली के साथ तालमेल बिठा सकें।

हमें एक ऐसे नेता की ज़रूरत है जो युवाओं के लिए बेहतर अवसर पैदा करे, बुनियादी ढांचे और स्वच्छता में सुधार करे तथा यह सुनिश्चित करे कि युवाओं की आवाज़ को निर्णय प्रक्रिया में शामिल किया जाए। उन्होंने भाजपा से टिकट पाने वाले प्रत्याशी के पक्ष में युवा वर्ग से अपील करते हुए कहा कि हम सब एकजुट होकर उसका समर्थन करें। क्योंकि उनकी नेतृत्व क्षमता हमारे शहर के कल्याण और प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
Scroll to Top