कौशांबी पर एक्शन में महानगर की सरकार : सफाई नायक पर गाज, प्रदूषण पर पार्षद-आरडब्लूए संग कवायद

Kaushambi

Kaushambi पर एक्शन: नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने वीरवार को जनसुनवाई के दौरान कौशांबी वासियों को सफाई, स्वास्थ्य और पेयजल आपूर्ति और सीवर निकासी संबंधी समस्याओं को निबटाने का आश्वासन दिया, वहीं एक सफाई नायक को निलंबित भी कर दिया। नगर आयुक्त ने पार्ष्दों के साथ मिलकर कौशांबी में व्यवस्थाओं को सुधारने का भी वायदा कौशाबीवासियों से किया है। साथ ही दावा किया है कि इलाके में गंदगी फैलाने वाले होटल-अस्पतालों पर भी एक्शन लिया जाएगा। लेकिन रसूखदार होटल-अस्पताल मालिकों के खिलाफ एक्शन के दावे पर लोग संदेह कर रहे हैं।

नगरआयुक्त से मिले कौशांबी वासी

वीरवार को जन सुनवाई के दौरान नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक यूं तो महानगर के तमाम पहुंचे लोगों से मिले और उनकी समस्याओं के समाधान पर तत्काल कार्यवाही के आदेश अधिकारियों को दिए। इसी क्रम में कौशांबी आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने जब अपने इलाके की जानकारी उन्हें दी तो समस्याएं सुनते ही नगर आयुक्त एक्शन में आए और कार्यवाही शुरू करा दी। नगर आयुक्त ने कौशांबी स्थित हॉस्पिटल, होटल व अन्य बल्क वेस्ट जैनरेटर जो गंदगी फैला रहे है उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश देने के साथ-साथ नोटिस जारी करने के स्वास्थ विभाग को निर्देश दिए।

सफाई नायक को किया निलंबित

जनसुनवाई के दौरान मौके पर मौजूद वरिष्ठ प्रभारी स्वास्थ अपर नगर आयुक्त अवनिंद्र कुमार को रेडिसन ब्लू होटल के पीछे रिक्त जीडीए की भूमि पर सफाई अभियान चलने के नगर आयुक्त ने निर्देश दिए। इसके अलावा कौशांबी के सीमांत विहार के सफाई नायक पवन को कार्य में लापरवाही पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित भी कर दिया l

आरडब्लूए ने ये रखी समस्याएं

नगर आयुक्त से मिलने पहुंचे कौशांबी के फ्लैट तथा प्लाट की आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने अलग-अलग विस्तार से अपनी समस्या रखीं। इनमे ए, बी, सी और के ब्लॉक में पानी की लाइन चालू करने, बढते प्रदुषण की रोक थाम के लिए प्लास्टिक बहिष्कार कराने, अवैध कब्जा हटाने की मांग की। जिस पर नगर आयुक्त ने वसुंधरा के जोनल प्रभारी एस के राय, स्वास्थ विभाग व जल कल टीम को 1 सप्ताह में कार्यवाही करते हुए समस्या के समाधान करने के निर्देश दिए।

प्लास्टिक जलाने पर जुर्माना करने के लिए भी कहा गया l अपर नगर आयुक्त/ विभागों के वरिष्ठ प्रभारियों को भी हर रोज सुबह-शाम शहर का निरीक्षण करने के निर्देश दिए l

प्रदूषण की रोकथाम के लिए

प्रदूषण पर काबू पाने के लिए नगर आयुक्त ने पार्षदो से विचार विमर्श किया। सुझाव मांगे। साथ ही क्षेत्रवासियों को जागरूक रखने के लिए कहा। नियमित पानी के छिड़काव के लिए उपकरण बढ़ाने के विभागों को निर्देश दिए। मलीन बस्तियों में भी प्रदूषण नियंत्रण कार्यवाही अमल में लाने के लिए कहा गयाl आरडब्ल्यूए और पार्षदों को प्रदूषण के विरूद्ध हो रही कार्यवाही में सहयोग की अपील की l नगर आयुक्त द्वारा कार्य में लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी स्वास्थ तथा जलकल विभाग को दी, कौशांबी के साथ अन्य इलाकों में भी पानी की नई पाईप लाईन में पानी की व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिए l

सवाल : क्या रसूखदारों पर हो पाएगा एक्शन ?

गौरतलब है कि कौशांबी इलाके में यशोदा अस्पताल है। इलाके के लोग इस अस्पताल की वजह से रिहायशी क्षेत्र में आ रही समस्याओं से सबसे ज्यादा त्रस्त हैं। यही हाल इलाके में चल रहे होटल और लॉज की वजह से भी है। ये तमाम व्यवसायिक स्थल रसूखदारों के हैं। इस बात को इलाके के लोग भी जानते हैं और निगम के अफसर भी। ऐसे में न सिर्फ आरडब्लूए बल्कि इलाके के लोगों और खुद अफसरों के मन में भी ये सवाल उठ रहा है कि भला इन रसूखदारों पर एक्सन कैसे लिया जाएगा ?

ये भी पढ़े:

ऐसी और खबरों के लिए हमारे सोशल मीडिया फॉलो करे: Twitter Facebook 

Scroll to Top