Mayor-MLA के बाद अब BJP के 1 और जनप्रतिनिधि की लड़ाई थाने तक आई

Mayor

Mayor or MLA all are in the Same Boat: दशकों से जो नहीं देखा, वो आज गाजियाबादियों को देखना और झेलना पड़ रहा है। लेकिन सबसे ज्यादा ताज्जुब की बात तो ये है कि सत्ता पर काबिज बीजेपी के जनप्रतिनिधि ही सत्ता के बूते गाजियाबाद जैसी मलाईदार जगह पर तैनाती कराकर जनप्रतिनिधियों पर गुर्रा रहे हैं।

लोनी से बीजेपी के तीन बार के विधायक और पुलिस कमिश्नर का विवाद हो या फिर मैडम महापौर और नगर आयुक्त का मामला। उसका अभी पटाक्षेप हुआ भी नहीं था कि एक और बीजेपी के ही जनप्रतिनिधि और अफसर के बीच का विवाद थाने तक पहुंच गया है। आलम ये है कि बीजेपी की सरकार में ही बीजेपी के जनप्रतिनिधियों पर अफसरशाही हावी नजर आ रही है। 

ये है मामला

लोनी नगर पालिका के वार्ड नंबर 41 से बीजेपी के सभासद अंकुश जैन मिंकू हैं। मिंकू समय-समय पर अपने वार्ड में होने वाली जनसमस्याओं को लेकर आवाज उठाते रहते हैं। इस बाबत उन्होंने सरकारी मशीनरी की अव्यवस्थाओं से जुड़ी दर्जनों शिकायतें उच्चाधिकारियों से कर रखी हैं। इसके चलते दो दिन पहले नौबत ये आ गई कि उनके कार्यालय के बाहर ही ठेके पर काम कर रहे सफाई कर्मचारियों ने कूड़े का अंबार लगा दिया।

इतना ही नहीं मिंकू के खिलाफ एक तहरीर भी लोनी कोतवाली में दे दी कि उन्होंने वाल्मीकि समाज से जुड़े कर्मचारियों के साथ जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अभद्रता की है। उधर, बीजेपी सभासद की ओर से शुक्रवार को एक तहरीर लोनी कोतवाली में दी गई। जिसमें नगर पालिका के अधिशासी अभियंता द्वारा दवाब बनाने के लिए झूठी तहरीर दिलवाने और उनके कार्यालय के बाहर संविदा पर काम कर रहे कर्मचारियों से कूड़ा डलवाने और झूठी तहरीर कोतवाली में दिलवाने का आरोप लगाया गया है।

मिंकू के मुताबिक संविदा पर काम करने वाले कर्मचारियों से ये सब बवाल कराने में अधिशासी अभियंता का हाथ है। बीजेपी सभासद मिंकू ने इस बाबत मुकदमा दर्ज करके अधिशासी अभियंता के खिलाफ कार्रवी की मांग की है।

इस विवाद की जड़ ये है

दरअसल, बीजेपी के सभासद अंकुश जैन मिंकू ने लोनी विधायक नंदकिशोर गूर्जर की तर्ज पर ही अपने वार्ड से जुड़ी समस्याओं में सरकारी खामियों को लेकर दर्जनों शिकायतें कर रखी हैं। ये शिकायतें सरकारी अफसरों और ठेके पर काम करने वाली कंपनी के खिलाफ हैं। इन्हीं शिकायतों को लेकर बताया जा रहा है कि न सिर्फ लोनी नगर पालिका में बड़े ओहदों पर बैठे कंपनी से निजी संबंध रखने वाले अफसर परेशान हैं बल्कि कुछ लोनी के स्थानीय लोग भी अंकुश से नाराज हैं।

चर्चा है कि उन्हीं के इशारे पर कर्मचारियों से पहले बीजेपी सभासद के ऑफिस के बाहर कूड़ा डलवाने वाली और फिर संविदा कर्मचारियों से तहरीर दिलवाने की करतूत कराई गई है।

सभासद का ये है आरोप

सभासद अंकुश जैन मिंकू की ओर से लोनी कोतवाली में जो तहरीर दी गई है उसकी एक प्रति उन्होंने इलाके के एसीपी को भी भेजी है। तहरीर में न सिर्फ पालिका के संविदा कर्मियों के द्वारा कूड़ा डालने से लेकर उनके द्वारा लगाए गए आरोपों का जिक्र किया गया है बल्कि ये भी बताया गया है कि संविदा वाले सफाई कर्मियों ने जो कुछ किया है वो सब सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। बीजेपी सभासद के मुताबिक सीसीटीवी के आधार पर उन पर लगे आरोपों की जांच करा ली जाए। पार्षद का दावा है कि यदि उनका दोष निकलता है तो वो खुद पर कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार हैं।

पूरी साजिश में कंपनी और अफसर का हाथ

बीजेपी पार्षद का दावा है कि इस पूरे प्रकरण में लोनी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी की शह पर कूड़ा कलेक्शन का काम करने वाली कंपनी शामिल है। जो उनके द्वारा सरकारी कामकाज में होने वाली अनियमितताओं की शिकायत करने से नाराज हैं। उसी के चलते उनके खिलाफ षड्यंत्र रचकर उनकी आवाज दबाने की कोशिश हो रही है।

कमीशन न लेने का नतीजा तो नहीं ?

इस विवाद को लेकर लोनी में एक चर्चा खासी जोरो पर है। पता चला है कि कंपनी की तरफ से सभी सभासदों को एक मुश्त कमीशन दिया जा रहा है। उस कमीशन को देने के पीछे की वजह कंपनी के काम में मिलने वाली खामियों पर सवाल नहीं खड़ा करने की शर्त रखी गई है। चर्चा है कि कुछ सभासदों ने वह कमीशन लेने से इनकार कर दिया है। उसी कमीशन को न लेने और शिकायतें नहीं करने का वायदा न करने पर अंकुश के साथ ये विवाद बढ़ा है।

अधिशासी अभियंता से नहीं हुई बात

हमने इस विवाद में अधिशासी अभियंता से उनका पक्ष और लोनी नगर पालिका में सफाई का काम करने वाली कंपनी के अधिकारियों से भी बात करने की कोशिश की। मगर, उनसे संपर्क नहीं हुआ। हमारा प्रयास था कि उनका पक्ष भी जान सकें। मगर, संभवत: उनके पास बात करने का वक्त नहीं था। लेकिन हम फिर भी कहते हैं कि यदि अधिशासी अधिकारी या कंपनी के अधिकारी अपना पक्ष बताएंगे तो उसे भी हम पड़ताल के साथ सामने रखने का काम करेंगे।

ये भी पढ़े:

ऐसी और खबरों के लिए हमारे सोशल मीडिया फॉलो करे: Twitter Facebook 

Scroll to Top