मतदान से पहले दलित वोटों पर SP-BSP में घमासान : BSP के पूर्व जिलाध्यक्ष बोले “दलित वोट पर सिर्फ हाथी का हक”

bsp-sp

SP-BSP में घमासान:  विधायक अतुल गर्ग के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई विधानसभा की सीट पर उप-चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इसी बीच दलित वोटर्स को लेकर SP और BSP में जंग छिड़ गई है। जहां पुलिस ने दो लोगों को SP को वोट डालने के लिए लुभाने के आरोप में सपा उम्मीदवार समेत तीन लोगों को मुकदमा दर्ज किया है, वहीं BSP के पूर्व जिलाध्यक्ष कुलदीप जाटव (ओके) ने साड़ी बांटने की तीन वीडियो वायरल करके जहां सपा प्रत्याशी पर गंभीर आरोप लगाए हैं, वहीं दावा किया है कि दलित समाज का एक-एक वोट सिर्फ और सिर्फ BSP का है।

ये है मामला

मंगलवार की रात अचानक एक व्हाट्सऐप ग्रुप पर BSP के पूर्व जिलाध्यक्ष कुलदीप जाटव (ओके) की तरफ से तीन वीडियो और एक एफआईआर की कॉपी के साथ SP प्रत्याशी और BSP के पूर्व पार्षद रहे सिंघराज जाटव की दो फोटो पोस्ट की गईं। पोस्ट की गई एफआईआर की कॉपी गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाली कोतवाली सिहानी गेट की थी।

इस एफआईआर के मुताबिक कोतवाली के एक दरोगा ने मुखबिर की सूचना पर दो लोगों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से दो– लेडिज सूट बरामद किए। इन सूटों को जिन पारदर्शी पॉलिथीन में पैक किया गया था उनमें सूट के साथ समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सिंघराज जाटव को वोट देने की अपील का पर्चा भी मौजूद था। दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक दरोगा ने सुना कि पकड़े गए लोगों के द्वारा इलाके में इन सूट का वितरण कर रहे लोगों के द्वारा ये प्रलोभन लेने से इंकार करने वालों को चुनाव बाद भुगतने की धमकी भी दी जा रही थी।

इस एफआईआर की कॉपी को पोस्ट करने के साथ ही BSP के पूर्व जिलाध्यक्ष कुलदीप जाटव (ओके) ने तीन वीडियो भी डाले। जिनमें से एक में दो लोग एक इलाके में महिलाओं को सूट वितरित कर रहे थे। जबकि दो वीडियो में सूट लेकर कुछ लोगों की आवाजें आ रही थीं जो सपा प्रत्याशी को सूट-पैसे और शराब के जरिये दलित वोटर्स को अपने पक्ष में वोट डलवाने के प्रयास करने के आरोप लगा रहे थे। इन तीनों वीडियो के साथ BSP के पूर्व जिलाध्यक्ष कुलदीप जाटव (ओके) ने लिखा कि दलितों का एक-एक वोट हाथी का है।

इन पर दर्ज हुई है FIR

  1. सिंघराज जाटव, समाजवादी पार्टी उम्मीदवार
  2. ब्रह्मपाल सिंह पुत्र रिसाल सिंह निवासी 165 बोंझा पटेल नगर
  3. राजेंद्र ढिल्लों पुत्र मंगल सैन निवासी एफ 325 उदल नगर

ये है दर्ज FIR का 'सार'

  • वादी- सिहानी गेट थाने के उप निरीक्षक अमित कुमार सोनी
  • धारा- भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 173, 351(2), 123(1) में केस दर्ज
  • घटना- रात 19/19-11 की रात 12.50 की बताई गई।
    कब दर्ज हुई
  • एफआईआर- मंगलवार की रात करीब ढाई बजे केस दर्ज
  • पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से दो-दो सूट हुए बरामद
  • दलित महिलाओं को सूट बांटने और सपा प्रत्याशी को वोट नहीं देने पर धमकी देने का आरोप

दलित वॉटों के 4 थे दावेदार

हालाकि दलित समाज का वोट BJP के अलावा तमाम उम्मीदवारों को जाता रहा है। मगर इस बार दलित वोट पर चार मतदाता अपने-अपने हिसाब से ताल ठोक रहे हैं। जहां BSP वाले मायावती की पार्टी और हाथी चुनाव चिन्ह की वजह से दलित वोट पर सिर्फ अपना दावा कर रहे हैं, वहीं नगीना से सांसद बने चंद्रशेखर की पार्टी के उम्मीदवार सतपाल चौधरी दलित समाज में बदलाव की लहर लाने वाले चंद्रशेखर आजाद और आजाद समाज पार्टी को इसका असली उत्तराधिकारी बता रहे हैं।

उधर, पहले BSP के घोषित हुए प्रत्याशी और टिकट कटने पर ओवैसी की पार्टी से चुनाव लड़ने वाले रवि गौतम भी खुद को दलित समाज के वोटों का सबसे मुख्य दावेदार बताते आ रहे हैं। जबकि BSP के कॉर्डिनेटर रहे और बसपा के टिकट पर पार्षद रह चुके सपा प्रत्याशी सिंघराज भी दावा कर चुके हैं कि दलितों का वोट उन्हीं को मिल रहा है। लेकिन इस विवाद के बाद साफ है कि दलित वोटों को लेकर गाजियाबाद में जो बवाल बसपा और सपा प्रत्याशी के बीच चल रहा है, वो न सिर्फ शहर वासियों को बल्कि दलित समाज को भी हैरान करने वाला है। क्योंकि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।

BSP के पूर्व जिलाध्यक्ष बोले

BSP का पूर्व जिलाध्यक्ष कुलदीप जाटव (ओके) का कहना है कि दलितों की वोट ऐसे खरीदने वाले ये समझ लें कि हमारी एक-एक वोट हाथी पर है।

ये भी पढ़े:

ऐसी और खबरों के लिए हमारे सोशल मीडिया फॉलो करे: Twitter Facebook

Scroll to Top