
Statement by BJP MLA: करीब एक सप्ताह पहले लोनी में हुई कथित छेड़छाड़-मारपीट और पथराव की घटना के मामले में बीजेपी की जिला महामंत्री की रिपोर्ट दर्ज नहीं होने को लेकर लोनी से BJP MLA नंदकिशोर जमकर अपनी सरकार औऱ अफसरशाही पर बरसे। नंदकिशोर ने मीडिया के सामने खुलेआम कहा कि यदि यूपी में मेरी पार्टी की सरकार न होकर सपा की सरकार होती तो कितना भी बड़ा मुख्यमंत्री होता भूस भर देता मुख्यमंत्री के मैं।
ऊपर रामराज बताया जा रहा है, मगर पार्टी की महिला महामंत्री की रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही। इतना ही नहीं नंदकिशोर ने कहा कि MLA बनने के बाद आठ साल में पहला मौका है कि अपनी पार्टी की सरकार में भी पार्टी की जिला महामंत्री के साथ हुई छेड़छाड़ और मारपीट की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन देना पड़ रहा है।
पुलिस कमिश्नर पर जमकर बरसे MLA
बीजेपी MLA ने कहा कि पार्टी की महिला महामंत्री के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की घटना होती है। मगर पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं करती। उच्चाधिकारियों से बात करने पर कह दिया जाता है कि रिपोर्ट दर्ज मत करना। नंदकिशोर ने कहा कि यदि अपनी पार्टी की सरकार नहीं होती तो अब तक ईंट से ईंट बजा देता। उन्होंने पुलिस कमिश्नर का नाम लिए बगैर कहा कि सूर्य अस्त और साहब मस्त। दारू-मुर्गा पीते-खाते हैं और जिले में उल्टे-सीधे आदेश देते हैं।
बीजेपी MLA ने गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां तैनात कुछ अफसरों की वजह से पुलिस केवल लूट मचा रही है। महिलाओं की भी सुनवाई नहीं की जा रही। बलात्कार की शिकार बच्चियां और बहन-बेटियां धक्के खा रही हैं। मगर उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही।
ये भी पढ़े: 4 घंटे का अभियान, सील हुईं अवैध करतूतों की सैकड़ों दुकान
तेमूर-औरंगजेब की तरह लूट रही पुलिस
नंदकिशोर ने आरोप लगाया कि जिस तरह से तेमूर लंग और औरंगजेब के समय में जनता को लूटा गया था, वैसे ही गाजियाबाद में जनता को लूटा जा रहा है। पुलिस ने खुली लूट मचा रखी है। मुख्यमंत्री को घेरे बैठे कुछ अफसर स्थानीय अफसरों को संरक्षण दे रहे हैं।
कोई भी मुख्यमंत्री होता जेल भेज देता
पार्टी की जिला महामंत्री और महिला उपाध्यक्ष के साथ हुई घटना की रिपोर्ट पुलिस के द्वारा दर्ज नहीं किए जाने से बिफरे नंदकिशोर मंगलवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन देने कलक्ट्रेट आए थे। नंदकिशोर ने कहा कि मेरी कुछ उच्चाधिकारियों से बात हुई है। उन्होंने बताया है कि रिपोर्ट नहीं दर्ज करने को कहा गया है। नाराज नंदकिशोर ने कहा कि कोई भी मुख्यमंत्री होता तो इस मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज करने का आदेश देता।
ये भी पढ़े: Smart City की Traffic Light बीमार, कब होगा इलाज ?
SC भी देती है FIR दर्ज कराने का हक

नंदकिशोर गूर्जर ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय भी कई बार कह चुका है कि रिपोर्ट दर्ज कराने का अधिकार सबको है। यदि मामला फर्जी है तो पुलिस जांच करके प्रकरण में अंतिम रिपोर्ट लगा सकती है। मगर, यहां तो रिपोर्ट ही दर्ज नहीं की जा रही। हालत ये है कि यहां खुद बीजेपी नेताओं और विधायक को ही रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए ज्ञापन देना पड़ रहा है।
महिला शक्ति मिशन झूठा
बहन-बेटियों के साथ होने वाले अपराधों को छिपाया जा रहा है। बेटियों की असमत के साथ खिलवाड़ करने वालों को संरक्षण दिया जा रहा है। बावजूद इसके दावा किया जा रहा है कि जिले में मिशन महिला शक्ति चल रहा है। तमाम दावें झूठे हैं। जबकि जो हालत गाजियाबाद की आज है ऐसी पहले कभी नहीं देखी। ये आरोप लगाया किसी विपक्षी पार्टी या उसके विधायक ने नहीं बल्कि बीजेपी के ही लोनी विधायक नंदकिशोर गूर्जर ने।
ऐसी और खबरों के लिए हमारे सोशल मीडिया फॉलो करे: Twitter Facebook