लाईनपार क्षेत्र वालों की गुहार : विधायकजी ! खत्म कराइये Weekly Market का जाम

Weekly Market

Weekly Market Rush: सब खुश हैं कि विपक्षियों के आरोपों और आशंकाओं को जूता लगाकर गाजियाबाद विधानसभा सीट के विधायक संजीव शर्मा लाइनपार में ही रह रहे हैं। हर दिन सुबह-सुबह उनके आवास पर आने वाले लोगों की समस्याएं भी सुनते हैं। मगर अब आवाज उठने लगी है कि जब विधायकजी हमारे ही इलाके में रह रहे हैं, तो उन्हें अपने आवास के पास लगने वाले जाम और उससे जूझते लोगों की समस्या क्यों दिखाई नहीं दे रही? खासकर सोमवार और वीरवार को।

सोमवार और वीरवार को इस लाइनपार क्षेत्र की लाइफ-लाइन कही जाने वाली तीन सड़कें—एक विजयनगर थाने से रेलवे स्टेशन जाने वाली, दूसरी विजयनगर थाने से गौशाला फाटक जाने वाली, और तीसरी सम्राट सागर चौक से लीलावती चौराहे तक जाने वाली—हर हफ्ते के तीन दिन जाम के झाम से परेशान होती हैं। लेकिन निजी स्वार्थों के चलते न तो व्यापारी विरोध करते हैं, न पुलिस और न निगम अफसर।

इसका सीधा सा समाधान है कि तीन दिन लगने वाले ये तीन Weekly Market यदि विजयनगर थाने के सामने बने अंबेडकर पार्क में शिफ्ट करा दिए जाएं, तो न बाजार लगाने वाले गरीब लोगों को दिक्कत होगी और न यहां आने वाले हजारों गरीब परिवारों को। साथ ही, जाम के इस झाम से हफ्ते में तीन दिन लोगों को होने वाली दिक्कत भी खत्म हो जाएगी। इतना ही नहीं, इससे इन बाजारों से होने वाली अवैध और वैध कमाई पर भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

ये भी पढ़े: भाजपाई बनो, Fraud करो, नहीं होगी FIR

सोमवार बाजार का हाल

विजयनगर थाने के पास लगने वाले Weekly Market सोमवार बाजार के दायरे में मुख्य रूप से रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाले रास्ते आते हैं। इनमें पुराना विजयनगर मार्केट, विजयनगर थाना चौक से लेकर रेलवे स्टेशन आरओबी की ओर जाने वाला रास्ता शामिल है। इसके अलावा चाणक्य चौक, विजयनगर तिराहा से लेकर सेक्टर-नौ ए ब्लॉक और शिवपुरी के लोग भी सोमवार को खासे परेशान रहते हैं।

वजह यह है कि विजयनगर चौराहे से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले रास्ते पर बाजार रहता है, लिहाजा स्थानीय लोग लेबर चौक सेक्टर-नौ ए ब्लॉक से होकर रेलवे स्टेशन की ओर जाते हैं। इस दिन इस इलाके की रिहायशी कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यही हाल पुराना विजयनगर और सेक्टर नौ विजयनगर के सी ब्लॉक, डी ब्लॉक, ई ब्लॉक और एफ ब्लॉक सहित शिवपुरी और मवाई में रहने वाले लोगों का होता है।

सोमवार को यहां रहने वाले लोग जाम के झाम और अचानक बढ़ने वाले वाहनों की आवाजाही से परेशान रहते हैं।

ये भी पढ़े: Khaki: अधिकारी को रिश्वत के नाम पर २ लाख ठगने वाले को संरक्षण क्यों ?

वीरवार बाजार

हर बृहस्पतिवार, यानी वीरवार को लगने वाला Weekly Market विजयनगर चौराहे से लेकर सम्राट चौक और गौशाला पुलिस बूथ तक फैला रहता है। बिच्छल गेट या उससे गुजरने वाले लोगों के लिए यह बाजार बड़ी मुसीबत बनता है। हालांकि, पिछले कुछ समय से पुलिस एक सड़क को खाली कराने का असफल प्रयास करती आ रही है, मगर यह प्रयास सम्राट सागर चौक के पास पहुंचते-पहुंचते समाप्त हो जाता है।

लिहाजा, दोनों तरफ सड़क पर दुकानें लगने से लोगों को हर वीरवार जाम के झाम से जूझना पड़ता है। इस बाजार का असर न सिर्फ विजयनगर सेक्टर 11 और 12 के लोगों पर पड़ता है, बल्कि प्रताप विहार, माता कॉलोनी, मिर्जापुर के लोग भी लाइनपार के एक हिस्से से उस दिन लगभग कट जाते हैं।

लोगों को जाम से बचने के लिए वैकल्पिक रास्ते तलाशने पड़ते हैं, मगर इसका समाधान दशकों से किसी ने नहीं निकाला।

ये भी पढ़े: SIMS: पेरेंट्स सावधान ! आपके बच्चों को मिल रहे छिपकली वाले पकवान

शनिवार बाजार

शनिवार का Weekly Market पहले सिर्फ सम्राट चौक से लीलावती चौराहे तक सीमित था। मगर वक्त के साथ अब यह बाजार बंजारा चौक से डीएवी चौक प्रताप विहार तक और गोल्डन पब्लिक स्कूल से गढ़वाली बाजार तक रिहायशी कॉलोनियों में भी फैल चुका है।

इस बाजार से रिहायशी कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को जो परेशानी होती है, उसकी शिकायत लोग अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, यानी पार्षदों से कई बार कर चुके हैं। मगर समाधान आज तक नहीं निकला। इस बाजार के कारण अक्सर छोटे-बड़े झगड़े भी हो जाते हैं।

ऐसी और खबरों के लिए हमारे सोशल मीडिया फॉलो करे: Twitter Facebook

Scroll to Top